Venus Planet Transit In Meen: वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को वैभव, धन, ऐश्वर्य, विलासता, भौतिक सुख और मनोरंजन का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी शुक्र ग्रह की चाल में बदलाव देखने को मिलता है। तो इन सेक्टरों पर खास प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें कि शुक्र ग्रह 31 मार्च को अपनी उच्च राशि मीन में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी इस समय किस्मत चमक सकती है। साथ ही उनकी धन- दौलत में बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मीन राशि (Meen Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का गोचर लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि में ही होने जा रहा है। इसलिए इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार देखने को मिलेगा। साथ ही वैवाहिक जीवन में अगर कोई अनबन चल रही थी, तो वह खत्म हो जाएगी। वहीं इस दौरान अचानक से धन प्राप्ति होगी और आर्थिक स्थिति बेहतर होती जाएगी। साथ ही इस समय आपके बड़े- बड़े लोगों के साथ संबंध बन सकते हैं, जिससे आपको भविष्य में लाभ होगा। वहीं नौकरी पेशा जातकों को इस अवधि में ढेरों अवसर प्राप्त होंगे।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन वृष राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकती है। क्योंकि एक तो शुक्र ग्रह आपकी राशि के स्वामी हैं। साथ ही शुक्र ग्रह आपकी राशि से इनकम भाव पर भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही आय के नए स्त्रोत बन सकते हैं। वहीं शुक्र के प्रभाव से आपकी भौतिक सुख सुविधाओं में अच्छा इजाफा होगा और हर तरह की चुनौतियों से निपटने में सक्षम भी होंगे। वहीं व्यापारी वर्ग कोई बड़ी व्यवसायिक डील कर सकते हैं। वहीं इस दौरान आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में अच्छा धनलाभ हो सकता है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
शुक्र ग्रह का गोचर धनु राशि के जातकों को शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। साथ ही अगर आप खुद का बिजनस करते हैं तो आपके बिजनस में अच्छी बढ़ोतरी होगी और आपके मान सम्मान में इजाफा होगा। वहीं इस समय आप लोग काम- कारोबार के संबंध से देश- विदेश की यात्रा भी कर सकते हैं।