Venus Planet Gochar In Tula: वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को वैवाहिक जीवन, धन, वैभव, ऐश्वर्य, भौतिक सुख और सौंदर्य का कारक माना जाता है। साथ ही जिन व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह सकारात्मक स्थित होता है, उसको सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। वहीं आपको बता दें कि शुक्र ग्रह सितंबर में अपनी स्वराशि तुला में प्रवेश करने जा रहे हैं। इसलिए शुक्र ग्रह के गोचर के प्रभाव से 3 राशि के लोगों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही उनको अच्छा धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये 3 लकी राशियां कौन सी हैं…
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का गोचर लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से कर्म भाव पर होने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। साथ ही नौकरीपेशा जातकों के लिए यह गोचर बहुत ही लकी साबित होने वाला है। आप अपने करियर में कई नई ऊंचाइयां हासिल करने वाले हैं। आपके तरक्की और प्रमोशन के योग भी बन रहे हैं। वहीं इस दौरान व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं इस समय आपके पिता के साथ संबंध मजबूत रहेंगे। साथ ही आपको पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन तुला राशि के जातकों को अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से लग्न भाव पर होने जा राह है। इसलिए इस दौरान आपके व्यक्तित्व नें निखार देखने को मिलेगा। साथ ही आप एक से अधिक स्रोतों से धन कमाने में सफल रहेंगे। इस दौरान आप जो भी निवेश करेंगे वह भविष्य में आपको बड़ा लाभ दिलाने वाला है। वहीं इस दौरान आपको घर- परिवार के सदस्यों का साथ मिलेगा। वहीं शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीनव खुशनुमा रहेगा। वहीं इस समय अविवाहित लोगों को रिश्ता का प्रस्ताव आ सकता है। आपको इस अवधि में अच्छी मात्रा में धन लाभ मिलेगा। साथ ही आपकी इच्छाओंं की पूर्ति होगी।
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का गोचर शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से सप्तम भाव पर होने जा रहा है। इसलिए इस दौरान शादीशुदा लोगों को जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। वहीं नौकरीपेशा जातकों के लिए यह गोचर बहुत ही लकी साबित होने वाला है। साथ ही इस समय पार्टनरशिप के काम में आपको अच्छा लाभ हो सकता है। साथ ही इस अवधि में साथ ही जो लोग लव मैरिज करने का विचार कर रहे हैं उन्हें इस अवधि में अपने परिवार वालों की मंजूरी मिल सकती है।