Rahu And Shukra Conjunction: शुक्र ग्रह को धन-वैभव, दौलत, सुख-सुविधा का कारक माना जाता है। ऐसे में इस ग्रह के राशि परिवर्तन करने का असर हर राशि के जातकों के जीवन  में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। ऐसे ही होली के कुछ दिन बाद यानी 31 मार्च को शुक्र धनु की राशि में प्रवेश कर रहे हैं। बता दें कि पहले से ही मीन राशि में राहु ग्रह विराजमान है। ऐसे में राहु और शुक्र ग्रह की युति हो रही है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ-साथ धन-धान्य की बढ़ोतरी होगी। आइए जानते हैं राहु और शुक्र की युति से किन राशियों को मिलेगा विशेष लाभ…

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 31 मार्च को शाम 4 बजकर 31 मिनट पर मीन राशि में शुक्र प्रेश कर रहे हैं। जहां पर 24 अप्रैल की रात 11 बजकर 44 मिनट तक रहेंगे। इसके बाद मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे। बता दें कि मीन राशि शुक्र की उच्च राशि है।

कर्क राशि (Kark Zodiac)

इस राशि के भाग्य भाव में राहु और शुक्र की युति बन रही है। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ-साथ धन-धान्य की बढ़ोतरी होगी। दोस्तों या फिर परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। इसके साथ ही अगर नौकरी में बदलाव करने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। धन लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं। नई नौकरी की तलाश पूरी होगी। अध्यात्म की ओर आपका ध्यान अधिक लगेगा। मान-सम्मान की तेजी से बढ़ोतरी होगी। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा।

वृश्चिक राशि (Vraschik Zodiac)

इस राशि में राहु और शुक्र की युति पांचवे भाव में हो रही है। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए 24 अप्रैल तक का दिन काफी अच्छा जाने वाला है। आपके जीवन में कई तरह की खुशियां आ सकती है। वैवाहिक जीवन में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बीता पाएंगे। जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। भविष्य संवारने के कई मौके मिल सकते हैं। इसके साथ ही अच्छी इंक्रीमेंट के साथ नई नौकरी मिल सकती है। शिक्षा के मामले में विदेश में पढ़ाई करने का सपना पूरा हो सकता है। संतान सुख मिलेगा।

कन्या राशि (Kanya Zodiac)

इस राशि में राहु और शुक्र की युति सातवें भाव में होने वाली है। ऐसे में इस राशि के जातकों को अनुकूल साबित होगा। नए प्रोजेक्ट या फिर डील साइन हो सकती है। इस राशि के जातकों को व्यापार में खूब लाभ मिलने वाला है। नौकरी में पदोन्नति प्राप्त हो सकती है। स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है। आपके व्यक्तित्व में निखार आने वाला है। इसके साथ ही परिवार के साथ अच्छा समय बीतने वाला है। इसके साथ ही कोई बड़ी खुशी आपको मिल सकती है। 

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।