Shukra Asta 2024: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करके अस्त और उदय होते हैं। आपको बता दें कि धन और वैभव के दाता शुक्र ग्रह 29 अप्रैल की रात को अस्त होने जा रहे हैं और वह मेष राशि में अस्त होंगे। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं जिनको इस अवधि में सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि इस समय इनके वैवाहिक जीवन में क्लेश हो सकती है। साथ ही धनहानि के साथ सेहत खराब हो सकती है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का अस्त होना नुकसानदायक साबित हो सकता है। क्योंकि एक तो शुक्र ग्रह आपकी राशि के स्वामी हैं। साथ ही शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली के छठे और लग्न भाव के कारक हैं। इसलिए इस समय आपके सेहत का ध्यान रखना है। साथ ही इस समय लेन- देन में सावधानी बरतें। साथ ही इस समय आपका जीवनसाथी के साथ कुछ तनाव हो सकता है। वहीं इस समय किसी धन उधार देने से बचें, अन्यथा धन डूब सकता है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
शुक्र ग्रह का अस्त होना तुला राशि के जातकों को हानिकारक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि आपकी राशि से शुक्र ग्रह अष्टम और लग्न भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है। वहीं धन का निवेश अभी नहीं करें। साथ ही इस समय जीवनसाथी के साथ तालमेल नहीं रहेगा। वहीं इस समय कोई वाहन या प्रापर्टी नहीं खरीदें। वहीं आप 7 मई के बाद खरीद सकते हैं। साथ ही इस समय आप वाहन सावधानी से चलाएं। क्योंकि दुर्घटना के योग बन रहे हैं।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का अस्त होना प्रतिकूल साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली के चतुर्थ भाव में अस्त होंगे। इसलिए इस समय आपको भाग्य का साथ कम मिलेगा। वहीं सुख- सुविधाएं कम होंगी। वहीं काम- कारोबार धीमा चलेगा। साथ ही इस समय किसी बात को लेकर मानसिक तनाव हो सकता है। वहीं इस समय किसी बात को लेकर जीवनसाथी के साथ तनाव हो सकता है। वहीं इस समय प्रेम- संबंधों में कुछ उतार- चढ़ाव का सामना कर सकते हैं।