Guru And Shukra Conjunction 2024: वैदिक ज्योतिष अनुसार साल 2024 में कई शुभ ग्रहों युति बनेगी। जिसमें गुरु और बुध ग्रह का नाम भी शामिल है। आपको बता दें कि साल 2024 की शुरुआत में शुक्र ग्रह मेष राशि में गोचर करेंगे, जहां पहले से गुरु बृहस्पति विराजमान हैं। ऐसे में इन दोनों ग्रहों का संयोग मेष राशि में बनेगा। जिससे कुछ राशियोंं की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन राशियों को करियर और कारोबार में तरक्की हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र और गुरु की युति लाभदायक साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से भाग्य स्थान पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिलेगा। साथ ही जो कार्य रुके हुए थे वो बनेंगे। वहीं योजानाएं पूरी होंगी। साथ ही आप कोई धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। वहीं छात्रों के लिए यह गोचर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता देने वाला माना जा रहा है। जो छात्र नौकरी पाने के लिए विदेश जाने के इच्छुक हैं उनके प्रयास सफल हो सकते हैं। साथ ही आप इस समय देश- विदेश की यात्रा भी कर सकते हैं, जो शुभ रहेंगी।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
बुध और गुरु का संयोग आप लोगों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली के इनकम भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आप आय के नए स्त्रोत से धन कमाने में सफल रहेंगे। वहीं कार्यक्षेत्र में आपकी तरक्की के योग बन रहे हैं और आपको आने वाले साल में प्रमोशन मिल सकता है। आपको कहीं से नई नौकरी का बुलावा आ सकता है। साथ ही व्यापारी हैं, वो कोई व्यवसायिक डील फाइनल कर सकते हैं, जो शुभ रहेगी। वहीं इस दौरान आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में धनलाभ हो सकता है।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
शुक्र और गुरु की युति आप लोगों को करियर और कारोबार के लिहाज से शुभ साबित होगी। क्योंकि यह युति आपकी राशि से कर्म भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में तरक्की मिलेगी। साथ ही आप प्रफेशनल लाइफ में तरक्की हासिल करेंगे। आपको धन कमाने के अच्छे अवसर मिलेंगे। समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आपके धन सम्मान में वृद्धि होगी। वहीं पिता के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे। इस समय बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है।