Conjunction Of Shani And Budh: वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को वाणी, व्यापार, कम्यूनिकेशन, शेयर बाजार, मार्केटिंग और अर्थव्यवस्था के कारक माने जाते हैं। वहीं शनि देव को कर्मफल दाता और न्याय प्रदाता माना गया है। ऐसे में आपको बात दें कि कुंभ राशि में शनि और बुध ग्रह की युति बनने जा रही है। यह युति 20 फरवरी को बुध के कुंभ राशि में भ्रमण करते ही बनेगी। जिससे इस युति का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनका इस समय करियर और कारोबार भी चमक सकता है। आइए जातने हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
शनि और बुध ग्रह की युति बनने से मिथुन राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह युति आपकी राशि से नवम भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपका भाग्योदय हो सकता है। साथ ही जो कार्य आपके रुके हुए थे वो बन सकते हैं। वहीं इस अवधि में आप देश- विदेश की यात्रा भी कर सकते हैं। वहीं परिवार के सदस्यों का साथ मिलेगा, जिससे समाज में आपका पराक्रम भी बना रहेगा। नौकरी व व्यापारियों की कमाई में अच्छी बढ़ोतरी होगी और करियर में अच्छी वृद्धि होगी। साथ ही जो छात्र हैं उनको यह समय शुभ रहेगा। वो अगर विदेश में जाकर पढ़ाई करने की सोच रहे हैं, तो उनकी मुराद पूरी हो सकती है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध और शनि की युति शुभ फलदायी सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली के लग्न भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही इस दौरान नौकरी करने वालों को कार्यस्थल पर मान सम्मान प्राप्त होगा और करियर में तरक्की के शुभ योग भी बनेंगे। वहीं आपके बड़े- बड़े लोगों के साथ संबंध बनेंगे। जिससे आपके लाभ होगा। साथ ही इस समय अविवाहित लोगों को रिश्ते का प्रस्ताव आ सकता है। वहीं जो लोग पार्टनरशिप का बिजनेस करते हैं तो उनको अच्छा लाभ हो सकता है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
बुध और शनि का संयोग मकर राशि के जातकों को लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी राशि से धन और वाणी भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस दौरान जो लोग रोजगार की तलाश कर रहे हैं या नौकरी बदलना चाहते हैं तो आपको अच्छे अवसर मिलेंगे, जिससे आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी वहीं आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ होगा। साथ ही बुध ग्रह के प्रभाव से आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, जिससे लोग इंप्रेस होंगे। वहीं जिन लोगों का करियर और कारोबार मार्केटिंग, कम्यूनिकेशन और वाणी से संबंधित है, उनको यह समय शानदार रह सकता है।