Vastu Dosh : घर, दुकान या ऑफिस में रखी वस्तुओं से वास्तु दोष लग सकता है। वास्तु शास्त्र यह मानता है कि घर का सामान घर के वास्तु को प्रभावित करता है।

अगर इस पर ध्यान देकर समय से इन वस्तुओं को घर से बाहर न निकाला जाए तो घर में वास्तुदोष भी लग सकता है। कहते हैं कि जिन लोगों के घर में वास्तु दोष लगता है उनके परिवार के सदस्यों की तरक्की रुक जाती है। ऐसे लोगों को सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है।

जुआ खेलने के पत्ते – सामान्य तौर पर लोग अपने घर में मनोरंजन के लिए जुआ खेलने के पत्ते रखते हैं। लेकिन यह माना जाता है कि इन कार्ड की वजह से घर में वास्तु दोष लगता है। माना जाता है कि जिस घर में जुआ खेलते हैं उस घर की सारी बरकत चली जाती है। इसलिए न तो स्वयं जुआ खेलने और न ही किसी और व्यक्ति को जुआ खेलने के लिए बोलें।

चटके हुए बर्तन – कई लोग अपने घर में टूटे-फूटे चटके हुए बर्तन रखते हैं। उनको यह पता नहीं होता लेकिन इसकी वजह से घर में वास्तु दोष लगता है। परिवार के सदस्य इसमें भोजन करते हैं तो यह वास्तु दोष उनको भी प्रभावित करता है। अगर आपके घर में भी चटके हुए बर्तन है तो उन्हें घर से बाहर निकालें वरना इसका नकारात्मक प्रभाव परिवार के सदस्यों पर पड़ सकता है।

आवाज करने वाला फर्नीचर – घर में कुछ फर्नीचर इतने पुराने या टूटी फूटी हालत में हो जाते हैं कि उनका प्रयोग करने पर वह आवाज करने लगते हैं। इन फर्नीचर को घर में रखना शुभ नहीं माना जाता है। बताया जाता है कि इनसे निकलने वाली आवाज की वजह से घर में वास्तु दोष लगता है। ऐसे फर्नीचर को की या तो रिपेयरिंग की जानी चाहिए या इन्हें घर से बाहर निकाल दें।

बिखरा हुआ सामान – जिन लोगों के घर में सामान बिखरा हुआ रहता है और कोई उसे व्यवस्थित रूप से लगाने का प्रयास नहीं करता है उन लोगों के घर में वास्तु दोष लग जाता है। अगर आप चाहते हैं आपके घर में वास्तु दोष न लगे तो आपको अपने घर की सभी वस्तुओं को व्यवस्थित रूप से रखना चाहिए। वरना परिवार के सदस्यों को इसका दुष्प्रभाव झेलना पड़ सकता है।