घर में वस्तुओं को सुव्यवस्थित रखने से न सिर्फ देखने वाले का मन मोहित होता है बल्कि घर भी साफ और सुंदर दिखता है। वास्तु के अनुसार घर की सजावट एवं वस्तुओं का रखरखाव इस तरह से हो कि घर में कदम रखने वालों की नजरें थम जाएं। हालांकि सभी चाहते हैं कि उनका घर सुंदर दिखे लेकिन क्या आपको पता है कि वस्तुओं के रखरखाव का विशेष महत्व ज्योतिष शास्त्रों में भी बताया गया है। आइए जानते हैं-

बना रहेगा का सकारात्मक माहौल: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि वस्तुओं का रखरखाव ठीक प्रकार से किया जाए तो घर में सुख-शांति, समृद्धि एवं सकारात्मकता का माहौल बना रहता है। हर वस्तु का अपना महत्व होता है उसी तरह से कौन सी वस्तु कहां रखी जाए इस बात का भी खास महत्व है। जानकारों के मुताबिक गलत दिशा में रखी गई वस्तुओं से वास्तु दोष लगता है। इसलिए यह पता होना चाहिए की कौन सी वस्तु कहां रखनी चाहिए। आइए जानते हैं कौन सी वस्तु हमें घर के किस कोने में या किस स्थान पर रखनी चाहिए जिससे हमें सकारात्मक लाभ मिले।

यहां रखना चाहिए कूलर और एसी: घर के उत्तर-पश्चिम की दिशा को वायव्य कोण कहते हैं, यह कोण वायु दिशा का संवाहक कहा जाता है। मतलब ज्योतिष में इस जगह हवा का प्रसार होता है। माना जाता है कि यदि घर की इस दिशा की तरफ कूलर और एसी जैसे उपकरण लगाए जाएं, तो घर में सकारात्मक माहौल बनता है। यदि किसी कारणवश उत्तर पश्चिम दिशा में लगाना संभव न हो तो उत्तर की दिशा में भी इसे लगा सकते हैं।

वाटर फिल्टर की दिशा का रखें ध्यान: आजकल शुद्ध पानी के लिए हर घर में वाटर फ़िल्टर है लेकिन ज्यादातर लोग अपने रसोई घर में ही वॉटर फिल्टर को लगवा देते हैं। इसके पीछे यह भी ट्रक देते हैं कि किचन में पानी की जरूरत होती है। लेकिन किचन में वॉटर फिल्टर लगवाते समय दिशा का अवश्य ध्यान रखना चाहिए। ध्यान रखें रसोईघर के उत्तर दिशा में बने दीवार पर ही वाटर फिल्टर लगाएं। उत्तर की दिशा को जल की स्रोत दिशा के तौर पर माना जाता है। स्वास्थ्य के प्रति सजग हैं तो वाटर फिल्टर उत्तर की दिशा में लगाएं।

टीवी पूर्वी दिशा में लगाएं: घर के पूर्वी दिशा की दीवार पर टीवी लगाना शुभ माना जाता है। लिविंग एरिया या फिर ड्राइंग रूम में पूर्व दिशा में लगाना इसे शुभ माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार पूर्व दिशा की तरफ मुंह करके टीवी देखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होता है। सकारात्मक ऊर्जा के उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार माना जाता है।

फ्रिज को इस स्थान पर रखें: घर के किचन या बाकी किसी कमरे में पश्चिम दीवार से सटाकर फ्रिज को रखना शुभ माना जाता है। चूंकि पश्चिम दिशा से ही चंद्रमा का उदय होता है जिसका स्वभाव शालीन व शीतल होता है जो विकारों को भी जला देती है और मन में शीतलता का भाव उत्पन्न करती है। दरअसल ऐसे में फ्रिज का दरवाजा पूर्व दिशा की ओर खुलता है। फ्रिज के अंदर रखे गए वस्तुओं में पॉजिटिविटी यानि की सकारात्मकता का वास होता है।