Vastu Tips For Money: आज के समय में पैसा कमाना जितना मुश्किल है उससे कई ज्यादा मुश्किल है उन पैसों की बचत करना। छोटी से छोटी जरूरतें भी पैसों के बिना पूरी नहीं हो सकती। हर किसी को अपने जीवन में सुख सुविधा के लिए धन की जरूरत पड़ती है। वैसे तो धन अर्जित करने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है लेकिन कई बार लाख प्रयासों के बाद भी आर्थिक स्थिति सही नहीं हो पाती। वास्तु में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिसे अपनाकर आप अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार सुबह सवेरे उठकर कुछ जरूरी कार्य करने से घर में पैसे भी आएंगे और उनकी बचत भी होगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या करना जरूरी है।
इस जगह करें मां लक्ष्मी को याद: ज्योतिषाचार्यों के अनुसार लोगों को सुबह उठकर मुख्य द्वार खोलने से पहले मां लक्ष्मी की प्रार्थना करनी चाहिए। उसके बाद दरवाजे को खोलना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से लोगों को धन की हानि नहीं होती है।
सुबह उठते ही इस डिजाईन को देखें: वास्तु शास्त्र के मुताबिक लोग अपने प्रवेश द्वार पर लाल या मरून जैसे शुभ रंगों से कोई डिजाईन भी बनवा सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि इससे लोगों पर मां लक्ष्मी माता सदैव कृपा करती हैं। सुबह जब दरवाजा खोलने जाएं तो उस डिजाईन को देखकर मां लक्ष्मी को याद करें।
नाभि पर ऐसा करना होगा लाभकारी: वास्तु शास्त्र के अनुसार सुबह उठने के बाद और नाश्ता करने से पहले नाभि के ऊपर गुलाब का सेंट लगाने से धन प्राप्ति की मान्यता है। इस बात का ध्यान रखें कि घर से निकलने से पहले इत्र लगा लें। हालांकि, मां दुर्गा को अर्पित करने के बाद ही गुलाब के इत्र को नाभि के पास लगाना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस तरह से नाभि के पास इत्र लगाने से लोगों को आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है।
इन निशानों को करें प्रणाम: ज्योतिषाचार्यों के अनुसार जिस जगह से लोग अपने घरों में प्रवेश करते हैं, वहां उन्हें शुभ-लाभ, ओम और श्री गणेश जैसे शुभ चिन्हों को लगाना चाहिए। इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है। ज्योतिषों की मानें तो सुबह जब आप दरवाजा खोलने जाएं तो इन चिन्हें को देखते हुए हाथ जोड़कर प्रणाम करें। ऐसा करने से माना जाता है कि मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर अपनी कृपा-दृष्टि बनाए रखती हैं।