Vastu Tips For Tulsi: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र और पूजनीय माना जाता है। मान्यता है कि तुलसी के घर में होने से नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। इतना ही नहीं अगर घर में मौजूद तुलसी तेजी से बढ़ने के साथ-साथ हरी-भरी है, तो मां लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है। लेकिन कई बार तुलसी का अधिक रखरखाव करने के बाद भी वह सूखने लगती है। अगर आपके साथ ही ऐसा हो रहा है, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार ये एक अशुभ संकेत है। आइए जानते हैं तुलसी के पौधे के पीछे क्या है संकेत…

कब सूखने लगती है तुलसी

  • अगर आपके घर में लगी तुलसी का अच्छी ढंग से रखरखाव करने के बाद भी बार-बार सूख जा रही है, तो वास्तु शास्त्र के इसके कुछ मतलब बताए गए हैं।
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी सीखने का एक इशारा ये भी है कि आपके घर में किसी की बुरा नजर लग गए हैं।
    अगर घर में किसी घर या परिवार में किसी ने जादू-टोना करा दिया है, तो उसका प्रभाव तुलसी के पौधे पर भी पड़ता है। जिसके कारण भी तुलसी का पौधा सूख जाता है।
    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे का सूखने का कारण बुध ग्रह भी हो सकता है। अगर घर में मौजूद सदस्यों की कुंडली में बुध ग्रह का नकारात्मक प्रभाव अधिक है, तो वह सूख जाता है।
    वास्तु शास्त्र के अनुसार, पितृ दोष होने के कारण भी तुलसी का पौधा सूख जाता है। ऐसे में घर में वाद-विवाद बना रहता है। ऐसे में सुख-शांति चत छिन जाती है।
    अगर तुलसी की पत्तियां अचानक बिना किसी बात के झड़ने लगे, तो इसे भी पितृ दोष का कारण माना जाता है।

तुलसी सूख गई है, तो करें ये काम

  • अगर आपके घर में मौजूद तुलसी बार-बार सूखने लगती है, तो अगर तुलसी का नया पौधा घर लाने से पहले सभी दरवाजों में स्वास्तिक का चिन्ह बना दें। इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, छत पर कभी भी तुलसी के पौधे को नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में मौजूद सदस्यों की कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति कमजोर हो जाती है।

सूखी तुलसी की क्या करें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सूखी तुलसी को यूं ही निकाल कर नहीं फेंक देना चाहिए, बल्कि तुलसी के पौधे को सम्मान के साथ निकलना चाहिए। इसके बाद उस गमले में तुरंत दूसरा पौधा लगा देना चाहिए। इसके बाद सूखी हुई तुलसी को बहते हुए जल में प्रवाहित कर देना चाहिए। ध्यान रखें कि तुलसी के सूखे हुए पौधे को भी एकादशी, रविवार के दिन नहीं स्पर्श करना चाहिए और न ही इसे उखाड़ना चाहिए।

इन दिनों बहुत से लोग तुलसी के सूखने से परेशान हैं। लोगों को समझ नहीं आ रहा कि करें क्या। ऐसे में आपको सबसे पहले कारणों के बारे में जानना चहिए और फिर अपनाएं ये उपाय

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

मेष वार्षिक राशिफल 2024वृषभ वार्षिक राशिफल 2024
मिथुन वार्षिक राशिफल 2024कर्क वार्षिक राशिफल 2024
सिंह वार्षिक राशिफल 2024कन्या वार्षिक राशिफल 2024
तुला वार्षिक राशिफल 2024वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2024
धनु वार्षिक राशिफल 2024मकर वार्षिक राशिफल 2024
कुंभ वार्षिक राशिफल 2024मीन वार्षिक राशिफल 2024