Vastu Tips: धार्मिक मान्यता और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुलसी को बहुत ही पवित्र माना जाता है। तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है और भगवान विष्णु को भी तुलसी अधिक प्रिय है। तुलसी की पूजा की जाती है और भगवान की पूजा में भी तुलसी दल का प्रयोग बहुत ही शुभ माना जाता है।
ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में घर में तुलसी रखने के कई नियम बताए गए हैं। मान्यता है कि अगर आपने नियमपूर्वक तुलसी को पौधे को घर में नहीं रखा है, तो आपको नुकसान हो सकता है। धन हानि भी होने की मान्यता है। आइए जानते हैं कि घर में तुलसी रखने के क्या नियम बताए गए हैं।
घर में तुलसी लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान
-जिस घर में मांस और मदिरा का सेवन होता है। उस घर में कभी भी तुलसी नहीं लगानी चाहिए।
-वहीं जिस घर में महिलाओं का अपमान हो रहा हो, उस घर में भी कभी भूलकर भी तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी के रुष्ट होने की मान्यता है।
-तुलसी के पौधे के पास कभी गंदगी नहीं होनी चाहिए। जिस स्थान पर आपने तुलसी का पौधा रखा है। वहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। मान्यता है कि तुलसी के पौधे के पास गंदगी होने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है और धन हानि भी हो सकती है।
-कांटेदार पौधे के साथ कभी भी तुलसी के पौधे को रखना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करना अशुभ माना गया है। इससे गृह क्लेश और परिवार में तनाव का माहौल हो सकता है।
-तुलसी के पौधे का हमेशा उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए। इस दिशा में तुलसी के पौधे का रखना शुभ माना गया है। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और आर्थिक समृद्धि आने की मान्यता है।
-वहीं तुलसी के पौधे के पास कभी भी जूता-चप्पल नहीं रखना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी के नाराज को ही मान्यता है। इसलिए तुलसी के पौधे के पास हमेशा साफ-सफाई रखनी चाहिए।