Vastu Tips for Money: घर की कई वस्तुएं ऐसी होती हैं जो घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलाती हैं। इस तरह की नकारात्मक ऊर्जाएं एकत्र हो घर में धन आगमन के योग नहीं बनने देती हैं। माना जाता है कि अगर किसी व्यक्ति के घर में ऐसे योग बन जाएं तो अत्यधिक प्रयास करने पर भी धन प्राप्ति नहीं हो पाती है और अगर धन प्राप्ति हो भी जाए तो धन संचय नहीं हो पाता है। ऐसे में यह जरूरी है कि धन प्राप्ति में रोक लगाने वाली वस्तुओं को घर से बाहर निकाला जाए।
रुकी हुई घड़ियां – वास्तु शास्त्र में यह माना जाता है कि घर में रुकी भी घड़िया नहीं रखनी चाहिए। बताया जाता है कि जिन लोगों के घर में रुके घड़ियां होती है ऐसे घर में नकारात्मकता का वास होता है। कहते हैं कि इस नकारात्मक ऊर्जा की वजह से धन आगमन के योग नहीं बन पाते हैं। इसलिए जिन लोगों को भी घर में दरिद्रता का वास हो उन्हें अपने घर से रुकी हुई घड़ियां हटा देनी चाहिए। अगर आप इन घड़ियों को घर में रखना चाहते हैं तो पहले इन्हें रिपेयर करवाना चाहिए।
टूटी हुई चप्पल – घर में धन आगमन के योग बनने में रुकावट टूटी हुई चप्पल भी पैदा करती हैं। विशेष तौर पर घर के मुखिया की चप्पल कहीं से भी टूटी हुई नहीं होनी चाहिए। कहते हैं कि इससे व्यक्ति के जीवन में आती है। इसलिए टूटी हुई चप्पल नहीं पहननी चाहिए। अगर आपके घर में ऐसी चप्पल हैं तो कोशिश करें कि इन्हें जल्द-से-जल्द घर से बाहर निकालें। क्योंकि बताया जाता है कि इससे धन संचय में रुकावटें आती हैं।
लकड़ियों का ढेर – कई लोगों के घर में लकड़ियों का ढेर लगा रहता है कहते हैं कि इस तरह लकड़ियों का ढेर घर में रखना शुभ नहीं होता है। इससे घर में अशुभता आती है। इससे जुड़े दुष्प्रभावों से बचने के लिए लकड़ियों के गैर-जरूरी ढेर को घर से निकाल देना चाहिए। क्योंकि बताया जाता है कि इस ढेर की वजह से घर में जो भी धन आता है वह व्यर्थ खर्चों में घर से बाहर चला जाता है। इसलिए प्रयास करें कि इसे अपने घर से निकाल दें।
फटा हुआ पायदान – ऐसा माना जाता है कि प्रवेश द्वार पर फटा हुआ पायदान रखने से घर में लक्ष्मी माता का प्रवेश नहीं होता है। साथ ही बताया जाता है कि घर में आने-जाने वाले लोग जब फटे हुए पायदान पर पैर रखते हैं तो उनकी दरिद्रता भी घर में आ जाती है। इसके दुष्प्रभाव से बचने के लिए फटा हुआ पायदान घर से हटा दें। संभव हो तो उसकी जगह नया पायदान लाकर बिछाएं।