Vastu Shastra/ Vastu Tips for Being Rich : वास्तु शास्त्र एक ऐसा शास्त्र है जिसमें घर, दुकान या ऑफिस की दशा, दिशा, उसमें रखे सामानों और उनके रंगों के अनुसार ऊर्जा परिवर्तित करने की बात की जाती है। यह शास्त्र ऊर्जा में परिवर्तन लाकर घर से नकारात्मकता को खत्म कर घर से दरिद्रता को दूर भगाने में भी सक्षम है। कहते हैं कि वास्तु शास्त्र के उपाय धीमी गति से कार्य करते हैं। लेकिन यह बहुत असरदार होते हैं। इन कारगर उपायों की मदद से कोई भी व्यक्ति अपने घर-परिवार से दरिद्रता दूर कर सकता है।

घर से हटाएं बहते पानी की तस्वीर – कईं लोग अपने घरों में बहते हुए पानी की तस्वीर लगाते हैं। ऐसा माना जाता है कि घर में बहते पानी तस्वीर लगाने से घर का सारा पैसा पानी की तरह बह जाता है। इसलिए अपने घर के किसी भी हिस्से में बहते पानी की तस्वीर भूलकर भी न लगाएं और अगर लगी हुई है तो उसे हटा दें।

जरूर लगाएं तीन टांग वाला मेंढक – चीनी वास्तु शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि हर व्यक्ति को अपने घर में तीन टांग वाला मेंढक जरूर लगाना चाहिए। यह चारों ओर से घर में पैसा खींचकर लाता है। इसका मुंह घर की ओर और पीठ बाहर की ओर होनी चाहिए। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि इसके मुंह में सिक्का जरूर लगा हो।

बैठी हुई लक्ष्मी हैं शुभ – घर में बैठी हुई लक्ष्मी माता की तस्वीर या प्रतिमा लगानी चाहिए। साथ ही सुबह-शाम दीपक जलाकर उनकी उपासना भी करनी चाहिए। कहते हैं कि देवी लक्ष्मी की कृपा से ही समस्त जगत में धन-धान्य है। इसलिए लक्ष्मी माता की प्रतिमा अपने घर में जरूर रखें। इस बात का ध्यान रखें कि जिस फोटो या प्रतिमा में देवी लक्ष्मी खड़ी हों वो भूलकर भी न लाएं।

मनी प्लांट और कॉइन प्लांट – जिन लोगों को अपने घर में पैसा लाने की चाहत होती है उन्हें अपने घर की ईशान कोण में मनी प्लांट और कॉइन प्लांट लगाने चाहिए। वास्तु शास्त्र में इन पौधों को बहुत शुभ माना जाता है। कहते हैं कि इनसे घर में पैसा खींचा चला आता है। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि इनकी पत्तियां हमेशा ऊपर की ओर जाएं।