Vastu Tips for Plants: वास्तु शास्त्र में यह माना जाता है कि कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिन्हें घर में लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है। वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि ऐसे पौधों को घर में नहीं लगाना चाहिए और अगर ऐसे पौधे घर में लगे हों तो तुरंत उन्हें घर से बाहर कर देना चाहिए। कहते हैं कि ऐसे पौधों को घर में लगाने से घर में कलह-क्लेश होने की संभावनाएं बनी रहती हैं। साथ ही इनसे निकलने वाली ऊर्जा की वजह से परिवार के सदस्य बीमार भी पड़ सकते हैं।

करेला का पौधा – यह सभी जानते हैं कि करेला एक कड़वी सब्जी है। बताया जाता है कि इससे निकलने वाली ऊर्जा भी नकारात्मक होती है। इसलिए वास्तु शास्त्र के जानकार यह कहते हैं कि करेला का पौधा घर में नहीं लगाना चाहिए। यह पौधा लगाने से घर में वास्तु दोष भी लग सकता है।

पीपल का पेड़ – बताया जाता है कि पीपल का पेड़ लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है। इसलिए अगर आपके घर में पीपल का पेड़ है तो उसे हटाकर किसी और स्थान जैसे मंदिर आदि में लगा दें। इस पेड़ को लगाने से घर में जादू-टोना आदि के योग भी बन सकते हैं।

कैक्टस का पौधा – ऐसा कहा जाता है कि कैक्टस का पौधा घर में नहीं लगाना चाहिए। बताया जाता है कि घर में कैक्टस का पौधा लगाने से घर में संकट आ सकते हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कैक्टस के पौधे में जिस तरह कांटें होते हैं वैसे ही कांटें कैक्टस घर में लगाने वाले लोगों के जीवन में भी पनपने लगते हैं। इसलिए कोशिश करें कि आप घर में कैक्टस ना लगाएं और अगर घर में कैक्टस लगा हुआ है तो उसे बाहर निकाल दें।

केले का पेड़ – कुछ जानकारों का ऐसा मानना हैं कि केले का पेड़ घर में नहीं लगाना चाहिए। बताया जाता है कि इसे घर में लगाने से घर की ऊर्जा में परिवर्तन आ सकता है। जबकि ज्योतिष शास्त्र में केले के पेड़ को शुभ माना जाता है। कहते हैं कि उसमें श्रीहरि का वास होता है।