Vastu Shastra: हर एक समाज में एक-दूसरे के साथ सुख-दुख बांटने की परंपरा है। कई शुभ अवसरों या फिर किसी करीबी के घर में कोई चीज की कमी हो जाने पर आपसे लेने चले आते हैं और आप बिना सोचे समझे उन्हें दे देते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मौजूद कुछ चीजों को किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से घर की बरकत, सुख-शांति, समृद्धि, वैभव सभी चीजें उस व्यक्ति के घर में चली जाती है। इसके साथ ही घर में अलक्ष्मी का वास हो जाता है। जानिए ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में जिन्हें किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए।
किसी को न दें ये 5 चीजें
रसोई घर की चीजें
घर की रसोई में रखी चीजों की सीधे भाग्य से जोड़ा जाता है। ऐसे में रसोई में रखी कुछ खास चीजों को दूसरों को देने से बचना चाहिए। इन्हीं में से हैं तवा, चिमटा, बेलन आदि। इन चीजों को दूसरों को देने से अन्नपूर्णा नाराज हो जाती है। इसके साथ ही मां लक्ष्मी भी घर से चली जाती हैं। इसलिए कोशिश करें कि रोटी बनाने वाली चीजों को किसी के साथ शेयर न करें।
झाड़ू
वास्तु शास्त्र के अनुसार, झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है। झाड़ू घर की दरिद्रता को हटाने के साथ-साथ सुख-समृद्धि और खुशहाली लाती है। इसलिए झाड़ू भी किसी को नहीं नहीं देनी चाहिए, क्योंकि झाड़ू के साथ मां लक्ष्मी उस व्यक्ति के घर में चली जाएगी।
पत्नी द्वारा बचाया गया धन
जीवन में आने वाली कई मुसीबतों से निपटने के लिए पत्नी द्वारा बचाया ही धन काम आता है। इसलिए इसे किसी को नहीं देना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है।
आभूषण
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी किसी को अपनी पत्नी, बहन या फिर मां के आभूषण या फिर कपड़े किसी को उधार नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से सुख-समृद्धि, धन-ऐश्वर्य भी आभूषण के साथ चला जाता है और भाग्य पर बुरा असर पड़ता है।
घड़ी
वास्तु के मुताबिक, घड़ी अच्छे या फिर बुरे भाग्य से जुड़ी होती है। इसलिए इसे भी किसी को नहीं देना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से आपका अच्छा भाग्य इस व्यक्ति के पास जा सकता है। ऐसे में आपके प्रोफेशनल लाइफ पर बुरा असर पड़ सकता है।