Utpanna Ekadashi 2025 Upay: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का अत्यंत पवित्र महत्व माना गया है। पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी कहा जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा और व्रत रखने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही, जीवन के समस्त पापों से मुक्ति मिलती है और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस दिन विधिवत पूजन और व्रत करने से अश्वमेध यज्ञ के समान पुण्य प्राप्त होता है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, उत्पन्ना एकादशी के दिन तुलसी संबंधित कुछ विशेष उपाय करने से जीवन में सफलता, धन-धान्य की वृद्धि और खुशहाली प्राप्त की जा सकती है। कहा जाता है कि जो भक्त इस दिन श्रद्धापूर्वक व्रत रखते हैं, उन्हें सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। इस पावन दिन भगवान विष्णु के साथ देवी लक्ष्मी की पूजा करने का विशेष महत्व बताया गया है। वर्ष 2025 में उत्पन्ना एकादशी का व्रत 15 नवंबर को रखा जा रहा है। आइए जानते हैं उत्पन्ना एकादशी के दिन किन उपायों को करना लाभकारी हो सकता है…
उत्पन्ना एकादशी पर करें ये खास उपाय (Utpanna Ekadashi 2025 Upay)
तुलसी के समक्ष जलाएं दीप
इस दिन तुलसी के पौधे की विधिवत पूजा करने के साथ-साथ शाम के समय घी का दीपक जलाना लाभकारी माना जाता है। इसके साथ ही ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम:’ मंत्र का जाप करें।
बिजनेस में लाभ के लिए
अगर आपके बिजनेस में लगातार हानि हो रही है या फिर व्यापार ठीक से नहीं चल रहा है, तो उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु को पीले रंग का फूल और भोग चढ़ाएं। भोग के साथ तुलसी दल अवश्य रखें। ऐसा करने से विष्णु जी के साथ मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं।
जलाएं ये खास दीपक
उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी के सामने नौ मुखी घी का दीपक जलाएं। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी। ऐसे में आर्थिक स्थिति अच्छी होगी।
तुलसी की लकड़ी का जलाएं दीपक
अगर आपने सूखी तुलसी की लकड़ियां रखी है, तो उत्पन्ना एकादशी के दिन सात लकड़ियों को लेकर सूत से बांध दें और घी में डूबों दें। इसके बाद इसे एक दीपक में रखकर विष्णु के सामने जला दें। ऐसा करने से सुख-संपदा की प्राप्ति होगी और घर में हमेशा मां लक्ष्मी का वास रहेगा।
विष्णु जी को चढ़ाएं मंजरी
उत्पन्ना एकादशी के दौरान तुलसी के पौधे में मंजरी निकलने लगती हैं। ऐसे में इन्हें विधिवत तरीके से तोड़कर भगवान विष्णु को चढ़ा दें। ऐसा करने से जीवन के हर एक कष्ट दूर हो जाता है और सुख-संपदा की प्राप्ति होती है।
तुलसी से करें अभिषेक
उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु का अभिषेक करते हैं, तो इस बार एक छोटा सा बदलाव करें। इसके लिए गाय के कच्चे दूध में तुलसी की मंजरी मिला लें और फिर इससे भगवान विष्णु का अभिषेक करें। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है।
नवंबर माह कुछ राशि के जातकों के लिए काफी खास हो सकता है। नवंबर माह में हंस राजयोग, नवपंचम राजयोग, रुचक, विपरीत राजयोग का निर्माण हो रहा है, जिससे 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। आइए जानते हैं। 12 राशियों के लिए नवंबर माह कैसा होगा। जानें मासिक राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
