Eid Mubarak 2018 Shayari, Wishes Images, GIF Pics, Quotes, Messages, SMS, Status, Photos, Wallpaper, Greetings: माह-ए-रमज़ान का पाक महीना खत्म हो चुका है और आज 16 जून को देशभर में ईद का पावन पर्व मनाया जा रहा है। माना जाता है कि पैगम्बर हजरत मुहम्मद ने बद्र के युद्ध में जीत हासिल की थी, जिसकी खुशी में ईद उल-फितर मनाई जाती है। कहा जाता है कि पहली बार ईद उल-फितर 624 ईस्वी में मनाई गई थी। माना जाता है कि रमजान महीने की 27वीं रात, जिसे शब-ए-क़द्र को कहा जाता है, को कुरआन का नुजूल यानी अवतरण हुआ था।
एक महीने के रोजे और इबादतों के बाद अब वक्त है दावतों का। ईद-उल-फ़ितर मनाने का बेहद खास तरीका है दावतों में शिरकत। वहीं कई लोगों का शौक अपने अज़ीज़ साथियों को उर्दू शायरी और मैसेजिस के जरिए ईद-उल-फ़ितर की बधाई देने का होता है। आपमें से भी कई लोग जो अपने खास दोस्तों से दूर होने की वजह से उन्हें गले लगाकर ईद की बधाई नहीं दे पा रहे हैं, इन मैसेजिस के जरिए उन्हें ईद की बधाई दे सकते हैं।
आपके साथी ये मैसेजिस पढ़कर बेहद खुश होंगे और ईद पर आपके दिए गए पैगामों को जरूर याद रखेंगे। रमज़ान का महीना ढेर सारी खुशियां लेकर आता है। एक महीने के रोज़े रखने के बाद ईद मनाई जाती है। आखिरी रोज़े के दिन चांद निकलता है जो अगले दिन ईद होने का ऐलान करता है। इस साल ईद 15 या 16 जून को मनाई जाएगी।


ईदगाह का अर्थ होता है खुशी की जगह या खुशी का वक्त। यह ऐसी जगह है जहां पर बंदा दो रकात नमाज पढ़ कर अल्लाह का शुक्र अदा करता है। मुसलमानों के दो सबसे बड़े त्योहारों ईद-उल-फितर और ईद-उल-अजहा की खुशी ईदगाह में ही मनाई जाती है।

ईद का त्योहार हर देश में नए चांद का दीदार करने के साथ शुरू होता है और अगले तीन दिनों तक यह पर्व मनाया जाता है। यह महत्वपूर्ण मुस्लिम पर्व है, जिसपर सार्वजनिक अवकाश रहता है। बिरादरी के लोग नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे के गले मिलकर प्रेम व भाईचारा बनाने रखने की शपथ लेते हैं। वे एक-दूसरे को ईद का उपहार देते हैं।



