Tulsi Majari Ke Upay:  हिंदू धर्म में तुलसी को अत्यंत पवित्र और दिव्य पौधा माना गया है। ये वास्तु दोष को दूर करने वाली भी मानी जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु को तुलसी अत्यंत प्रिय हैं और उनकी पूजा तुलसी पत्र के बिना अपूर्ण मानी जाती है। मान्यता है कि रोजाना तुलसी के पौधे की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही जिस घर में सही दिशा में तुलसी का पौधा रखा होता है, तो वहां पर नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ होता है। अक्टूबर-नवंबर माह के दौरान तुलसी के पौधे में फूल के साथ बीज निकलते हैं जिन्हें मंजरी कहा जाता है। शास्त्रों में मंजरी को तुलसी का भार माना जाता है। इसलिए इसे समय रहते विधिवत तरीके से तोड़ देते हैं। अब इसके बाद इन्हें फेंक देते हैं। लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुलसी की मंजरी से भी कुछ खास उपाय करके सुख-समृद्धि , धन-संपदा पा सकते हैं। आइए जानते हैं तुलसी की मंजरी से कौन से उपाय करना लाभकारी हो सकता है…

तुलसी के पौधे से क्यों हटा दें तुरंत मंजरी?

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार एक समय ऐसा आया जब देवी लक्ष्मी, देवी सरस्वती और देवी गंगा के बीच किसी विषय को लेकर मतभेद उत्पन्न हो गया। प्रारंभ में यह केवल विचारों का टकराव था, परंतु धीरे-धीरे वह बहस इतना बढ़ गई कि देवियों ने क्रोधवश एक-दूसरे को शाप दे डाला।  पूरी पौराणिक कथा जानने के लिए लिंक में क्लिक करें- तुलसी के पौधे में निकल आई है मंजरी तो तुरंत करें ये काम, जानें पौराणिक कथा…

तुलसी की मंजरी से करें ये उपाय

आर्थिक स्थिति के लिए

तुलसी की मंजरी को एक लाल रंग के कपड़े में बांध दें और इसे मां लक्ष्मी को अर्पित कर दें। इसके बाद इसे तिजोरी या फिर अपनी पर्स में रख लें। इससे आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।

मां लक्ष्मी को करें अर्पित

तुलसी मंजरी को लाल कपड़े में बांधकर मां लक्ष्मी के साथ विष्णु जी को अर्पित करें।

शालिग्राम भगवान को अर्पित करें

भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम को तुलसी माता का पति माना जाता है। इसलिए उन्हें तुलसी की मंजरी अर्पित करने से वह अति प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।

इस दिशा में रखें तुलसी की मंजरी

 घर की उत्तर-पूर्व दिशा में एक बर्तन में या एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर तुलसी की मंजरी रख दगें। इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आय के नए स्त्रोत खुलेंगे।

वास्तु दोष और नकारात्मकता के लिए

घर की नकारात्मकता और वास्तु दोष दूर करने के लिए गंगाजल और थोड़ी सी मंजरी डालकर पूरे घर में छिड़क दें। 

नवंबर माह कुछ राशि के जातकों के लिए काफी खास हो सकता है। नवंबर माह में हंस राजयोग, नवपंचम राजयोग, रुचक, विपरीत राजयोग का निर्माण हो रहा है, जिससे 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। आइए जानते हैं। 12 राशियों के लिए नवंबर माह कैसा होगा। जानें मासिक राशिफल

मेष राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृषभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
मिथुन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकर्क राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
सिंह राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकन्या राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
तुला राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृश्चिक राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
धनु राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमकर राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
कुंभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमीन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।