Libra Yearly Horoscope Prediction 2026 in Hindi, Tula Rashi Ka Varshik Rashifal ( तुला वार्षिक राशिफल 2026): तुला राशि के जातकों के लिए नया साल 2026 काफी अच्छा जाने वाला है। सूर्य का ये साल इस राशि के जातकों के लिए काफी खास हो सकता है। इस राशि में ग्रहों की स्थिति की बात करें, तो राहु पंचम भाव में, शनि छठे भाव में और केतु एकादश भाव में गोचर करेंगे। वर्ष की शुरुआत में बृहस्पति नवम भाव में और 2 जून को दशम भाव कर्क राशि में प्रवेश कर उच्च के हो जाएंगे। पंचम भाव में विराजमान राहु और नवम भाव में विराजमान गुरु बृहस्पति के बीच त्रिकोण संबंध बन रहा है। जिसके कारण राहु के पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों से गुरु रक्षा करेंगे। ऐसे में शिक्षा, प्रेम-संबंध, निवेश और रचनात्मकता के क्षेत्र में काफी लाभ मिल सकता है।  

सूर्य का वर्ष होने के कारण इस राशि के जातकों के जीवन में प्रकाश और नए अवसर लेकर आने वाला है। पिछले साल 2025 में जो आप  अंधकार और संघर्षों का सामना कर रहे थे, तो अब उनसें मुक्ति मिल सकती है। इसके अलावा ये वर्ष आत्मविश्वास, साहस, उपलब्धियों और पुनर्निर्माण का समय होगा। यह विश्लेषण तुला राशि की चंद्र कुंडली पर आधारित है। आइए जानते हैं  आर्थिक, करियर, बिजनेस, शिक्षा, स्वास्थ्य और वैवाहिक जीवन के क्षेत्र में कैसा बीतेगा तुला राशि के जातकों का नया साल 2026…

Virgo Horoscope 2026: कन्या राशि के जातकों को बिजनेस और करियर पर मिलेगी तरक्की, होगा धन लाभ, जानें वार्षिक राशिफल

तुला राशिफल 2025- करियर ( Libra Career Horoscope 2026)

2026 तुला राशि के जातकों के लिए करियर के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण वर्ष 2026 रहेगा। साल के मध्य में यानी 2 जून से 31 अक्टूबर तक बृहस्पति का दशम भाव में संचरण रहेगा। ऐसे में इस राशि के जातकों के रुके हुए प्रोजेक्ट्स, अधूरे कार्य और अटके काम पूरे हो सकते हैं। इस अवधि में आपका भाग्य आपके कर्मों के अनुसार फल देगा और बार-बार योजनाएं बदलने वाले लोग स्थिरता और सही दिशा पा सकेंगे। शनि का छठे भाव में होना नौकरी, प्रतियोगिता, रोजगार और सेवा क्षेत्र में सफलता के संकेत देता है। इसके अलावा, विदेशी कंपनियों और मल्टीनेशनल संस्थानों में करियर के अवसर बनेंगे। सूर्य का छठे भाव में स्थित होना कार्यस्थल पर प्रतिस्पर्धियों और शत्रुओं के नाश का संकेत देता है, जिससे आपकी कार्यस्थल पर स्थिरता और सम्मान बढ़ेगा। 2 जून से दशम भाव में बृहस्पति का उच्च होना करियर में अभूतपूर्व वृद्धि, पदोन्नति और पेशेवर प्रतिष्ठा में विस्तार लाएगा।

Also Read

तुला राशिफल 2025-आर्थिक स्थिति (Libra Finance Horoscope 2026)

तुला राशि के जातकों के लिए इस वर्ष आर्थिक स्थिति में मजबूती और वृद्धि के स्पष्ट योग बन रहे हैं। बृहस्पति का उच्च राशि में वक्री होना आर्थिक सुरक्षा और धन लाभ का संकेत देता है। निवेश और संपत्ति से जुड़े निर्णयों में संयम और विवेकपूर्वक सोच आवश्यक होगी, क्योंकि जल्दबाजी या दूसरों की सलाह पर तुरंत निर्णय हानिकारक साबित हो सकता है। 2 जून से बृहस्पति का दशम भाव में उच्च होना नौकरी और व्यवसाय से आर्थिक लाभ के मजबूत संकेत देता है। 18 अक्टूबर के बाद बृहस्पति का एकादश भाव में प्रवेश आय में वृद्धि, इच्छाओं की पूर्ति और मित्रों या भाई-बहनों से लाभ का समय लाएगा। साथ ही, शनि की महादशा में संपत्ति और वाहन संबंधी कार्य सफलता पूर्वक पूर्ण होंगे।

Kharmas 2025:15 या 16 दिसंबर, कब से आरंभ होंगे खरमास? जानें सही तिथि, महत्व और नियम

तुला राशिफल 2025- व्यापार ( Libra Business Horoscope 2026)

वक्री बुध और बृहस्पति के प्रभाव के कारण व्यवसाय और व्यापार में कुछ चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। हालांकि, उच्च मेहनत, सतर्कता और विवेकपूर्ण निर्णय से अच्छा लाभ प्राप्त होगा। विदेशी कंपनियों या मल्टीनेशनल संस्थानों के साथ साझेदारी और व्यवसायिक अवसर प्राप्त हो सकते हैं। गजकेसरी योग की कृपा से व्यापारिक प्रतिष्ठा और सामाजिक सम्मान में वृद्धि होगी। नए निवेश या प्रोजेक्ट में कदम रखने से पहले सभी पहलुओं का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करना लाभकारी रहेगा।

तुला राशिफल 2025- शिक्षा (Libra Education Horoscope 2026)

इस राशि के जातकों के शिक्षा के क्षेत्र की बात करें, तो पंचम भाव में राहु का प्रभाव उच्च शिक्षा, विदेशी अध्ययन, शोध और रचनात्मक क्षेत्रों में सफलता लाएगा। विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं के लिए यह समय अत्यंत शुभ रहेगा। रचनात्मक परियोजनाओं, कला, साहित्य या तकनीकी नवाचार में भी उल्लेखनीय प्रगति संभव है। राहु की स्थिति अचानक बदलाव और नई दिशा का संकेत देती है, इसलिए पढ़ाई या करियर से जुड़े निर्णय सोच-समझकर और सतर्कता के साथ लेने चाहिए।

तुला राशिफल 2025- वैवाहिक जीवन (Libra Marriage & Relationships Horoscope 2026)

इस राशि के जातकों की वैवाहिक जीवन और लव लाइफ नए साल में मिला-जुला जाने वाला है। पंचम भाव में राहु के गोचर के कारण प्रेम संबंधों में अचानक परिवर्तन आ सकते हैं। कभी निकटता बढ़ सकती है और कभी दूरी महसूस हो सकती है। निवेश, साझेदारी और पारिवारिक मामलों में वाणी और व्यवहार में संयम रखना अत्यंत आवश्यक होगा। इसके अलावा, राहु-केतु का तृतीय भाव पर प्रभाव छोटे भाई-बहनों और पारिवारिक जिम्मेदारियों में हल्की परेशानियां उत्पन्न कर सकता है। तुला राशि के जातकों के लिए संतुलित और संयमित व्यवहार अपनाना विवाह और व्यक्तिगत संबंधों में सामंजस्य और सद्भाव बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण रहेगा।

तुला राशिफल 2025- स्वास्थ्य (Libra Health Horoscope 2026)

इस वर्ष स्वास्थ्य पर विशेष सतर्कता रखना आवश्यक है। मंगल और सूर्य के धन, कुटुंब तथा वाणी स्थान पर स्थित होने के कारण पेट, मुंह या पाचन तंत्र से जुड़ी हल्की परेशानियां हो सकती हैं। विशेष रूप से 3 अप्रैल से 10 मई तक पेट, पित्त, तनाव और रक्तचाप पर ध्यान देना अत्यंत जरूरी होगा। शनि के छठे भाव में होने से अनुशासन और नियमित जीवनशैली अपनाना स्वास्थ्य बनाए रखने में सहायक रहेगा। वहीं, बृहस्पति की दृष्टि इन स्वास्थ्य संबंधी असुविधाओं को संतुलित करने में मदद करेगी।

नए साल में मिथुन, कर्क के साथ सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में वह साल के आरंभ में ही चंद्रमा के साथ युति करके गजकेसरी राजयोग का निर्माण करेंगे। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। लेकिन इन तीन राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। जानें इन लकी राशियों के बारे में

मेष वार्षिक राशिफल 2026वृषभ वार्षिक राशिफल 2026
मिथुन वार्षिक राशिफल 2026कर्क वार्षिक राशिफल 2026
सिंह वार्षिक राशिफल 2026कन्या वार्षिक राशिफल 2026

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें