Tuesday Tips For Increase Money: मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है। ज्योतिषशास्त्र अनुसार ये दिन मंगल ग्रह के अधीन माना गया है। मंगल पराक्रम, शक्ति, ऊर्जा के कारक ग्रह हैं। कहा जाता है कि अगर कुंडली में मंगल बलवान है तो करियर में ये आपार सफलता दिलाता है। स्वास्थ्य के लिहाज से भी मंगल का मजबूत होना अच्छा माना गया है। मंगलवार के दिन कुछ उपायों को करने के साथ भगवान हनुमान की विधि विधान पूजा करने से भी परेशानियां दूर होने की मान्यता है। भगवान हनुमान की अराधना आप इन भजनों को सुनकर भी कर सकते हैं।

मंगलवार के दिन भगवान हनुमान को लाल रंग का वस्त्र जिसे लंगोटा कहते हैं उसे भेंट करें। हनुमान जी को लंगोटा चढ़ाने से जीवन में तरक्की मिलने लगती है। संभव हो तो मंगलवार के दिन मसूर की दाल खाएं। इस दिन उड़द की दाल खाने से बचें। मंगल को शुभ बनाने के लिए इस दिन हनुमान जी को लाल सिंदूर का लेप करना चाहिए। मंगलवार के दिन ‘ऊं नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा’ इस मंत्र का जप करने से आपके सभी संकट दूर हो जाएंगे।

Hanuman Ji Ki Aarti, Chalisa, Bhajan: मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से संकट होते हैं दूर, जानिए इनके भजन, चालीसा और आरती

मंगलवार के दिन हनुमानजी की पूजा के समय एक पान के पत्ते पर केसर या लाल चंदन से श्रीराम लिखें, फिर इसे भगवान को अर्पित कर दें। इसके बाद पान के पत्ते को अपने बटुए में रख लें और जब पत्ता पूरी तरह से सूख जाए तो उसे नदी में प्रवाहित दें। मान्यता है कि ऐसा करने से धन से संबंधित सभी समस्या दूर हो जाती हैं। मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने या सुनने से विशेष लाभ प्राप्त होता है। शत्रुओं से मुक्ति के लिए इस दिन बजरंग बाण का पाठ काफी लाभकारी माना गया है।

मंगलवार का शुभ रंग लाल होता है इसलिए इस दिन खासतौर से लाल या गुलाबी रंग के कपड़े पहनना काफी शुभ माना जाता है। किसी मनोकामना की पूर्ति के लिए मंगलवार के दिन सबसे पहले राम मंदिर में जाकर हनुमानजी के श्री रूप के मस्तक का सिंदूर दाएं हाथ के अंगुठे से लेकर सीता माता के श्री रूप के चरणों में लगा दें।

 

कर्क, कन्या और धनु राशि के लोगों के प्रेम जीवन पर क्या है सितारों का प्रभाव, यहां देखें

वृष, वृश्चिक और कुंभ राशि के जातकों का आज का दिन कैसा रहेगा, यहां देखें

मिथुन, सिंह और मकर राशि के जातक अपने मनी कैरियर की दिशा यहां देखें

कैसा रहेगा मेष, तुला और मीन राशि वालों का स्वास्थ्य, ऐसे समझें