Mangalwar Ke Upay: हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन बजरंगबली और मंगल ग्रह को समर्पित है। मान्यता है जो भक्त सच्ची श्रद्धा से बजरंगबली की पूजा- अर्चना करता है उसके सारे कष्ट हनुमान जी हर लेते हैं। इसलिए ही बजरंगबली की कृपा पाने के लिए लोग मंगलवार का व्रत रखते हैं। साथ ही ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में मंगल ग्रह की अशुभता होती है उन लोगों को हनुमान जी की पूजा फलती है और मंगल ग्रह का नकारात्मक प्रभाव दूर होता है। यहां हम आपको बजरंगबली से संबधित कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको करने से आर्थिक, पारिवारिक से लेकर सभी प्रकार के संकटों से छुटकारा मिल सकता है…
मंगलवार के दिन करें बजरंगबाण का पाठ:
हर कोई व्यक्ति मंगलवार के दिन सच्चे मन से बजरंगबाण का पाठ करें तो उसे हनुमान जी का आशार्वाद प्राप्त होगा और उसको सभी कष्टों से मुक्ति मिल सकतीं हैं। लेकिन इसमें शर्त यह है कि यह अनुष्ठान 21 दिन तक लगातार किया जाए। वहीं मंगलवार के दिन सुबह-सुबह बड़ के पेड़ के एक पत्ते को तोड़कर गंगा जल से धो कर उसे हनुमान जी को अर्पित करें। मान्यताओं अनुसार ऐसा करने से आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलती है और बजरगंबली सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
हनुमान जी को चढ़ाएं सिंदूर का चोला:
हनुमान जी को सिंदूर काफी प्रिय है। इसलिए संकटों से मुक्ति पाने के लिए हर मंगलवार को हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और आरोग्य, सुख- समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।
मंगलवार के दिन चढ़ाएं पान का बीड़ा:
हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए मंगलवार के दिन पान का बीड़ा नियम से चढ़ाया जाए तो आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलती है। साथ ही रोजगार के नए माध्यम बनते हैं। (यह भी पढ़ें)- Shani Gochar 2022: शनि देव अपनी प्रिय राशि में करेंगे गोचर, इन 3 राशि वालों को धनलाभ के साथ तरक्की के भी प्रबल योग
राम रक्षा स्त्रोत का करें पाठ:
मान्यता है अगर हनुमान जी का आशीर्वाद पाना हो तो मंगलवार और शनिवार के दिन मंदिर जाकर श्री राम, सीता माता और हनुमान जी की प्रतिमा का दर्शन करना चाहिए। ऐसा करने से बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त होता है और सभी काम स्वयं बनने लगते हैं।
बजरंगबली की प्रतिमा के सामने घी का दीपक जलाएं:
मंगलवार की शाम भगवान हनुमान को केवड़े का इत्र एवं गुलाब की माला चढ़ाना भी उनकी कृपा पाने का सरल उपाय है। साथ ही मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से जीवन के संकट दूर होने की मान्यता है। (यह भी पढ़ें)- Budh Transit: मार्च में बुध ग्रह फिर बदलने जा रहे हैं राशि, इन 3 राशि वालों को हो सकता है जबरदस्त धनलाभ
