Aaj Ka Panchang 2 October 2025: आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के साथ गुरुवार का दिन है। आज दुर्गा विसर्जन, कलश विजर्सन से लेकर दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है। इसके साथ ही आज कई शुभ योगों का भी निर्माण हो रहा है। आज अभिजीत मुहूर्त से लेकर रवि योग का निर्माण हो रहा है। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, व्रत-त्योहार, तिथि, करण, नक्षत्र आदि के बारे में…
तिथि -सुबह से लेकर रात 07:10 तक दशमी तिथि और फिर उसके बाद एकादशी तिथि आरंभ
पक्ष -शुक्ल
वार –गुरुवार
नक्षत्र – उत्तराषाढा – 09:13 ए एम तक और फिर श्रवण
योग – सुकर्मा – सुबह से लेकर 11:29 पी एम तक फिर धृति
त्योहार- दशहरा, दुर्गा विसर्जन
करण
तैतिल – 07:11 ए एम तक
गर – 07:10 पी एम तक फिर वणिज
अभिजित मुहूर्त – 11:46 ए एम से 12:34 पी एम
राहुकाल – 01:39 पी एम से 03:08 पी एम
सूर्योदय – 06:15 ए एम
सूर्यास्त –06:06 पी एम
चंद्रोदय – 03:09 पी एम
चन्द्रास्त- 01:56 ए एम, अक्टूबर 03
दिशा शूल –दक्षिण
चंद्र राशि –मकर
सूर्य राशि –कन्या
ब्रह्म मुहूर्त –04:38 ए एम से 05:26 ए एम
गोधूलि मुहूर्त –06:06 पी एम से 06:30 पी एम
यमगण्ड – 06:15 ए एम से 07:43 ए एम
गुलिक काल –09:12 ए एम से 10:41 ए एम
दुर्मुहूर्त- 10:12 ए एम से 10:59 ए एम, 02:56 पी एम से 03:44 पी एम
शनि गुरु बृहस्पति के नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद में प्रवेश करेंगे। यह नक्षत्र परिवर्तन कई राशियों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। कुछ जातकों के लिए यह समय तरक्की और नए अवसर लेकर आएगा, तो वहीं कुछ को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। जानें 12 में से किन 3 राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। जानें शनि के नक्षत्र परिवर्तन का असर
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।