Tirgrahi Yog In Kumbh 2026: ज्योतिष पंचांग के मुताबिक फरवरी के महीने में कई ग्रह राशि परिवर्तन करते शुभ और राजयोग बनाने जा रहे हैं। यहां हम बात करने जा रहे हैं त्रिग्रही योग के बारे में, जिसका निर्माण धन के दाता शुक्र, व्यापार के दाता बुध और मायावी ग्रह राहु के संयोग से होगा। ऐसे में इस योग के बनने से 3 राशि वालोंं का गोल्डन टाइम शुरू हो सकता है। साथ ही धन- संपत्ति में अपार बढ़ोतरी के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए त्रिग्रही योग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से धन और वाणी स्थान पर बनने जा रहा है। इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। वहीं जो काम लंबे समय से अटके हुए थे, उनमें धीरे-धीरे गति आएगी। साथ ही इस दौरान कहीं फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है या उधार चुकता होने के योग बनेंगे। वहीं इस समय आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, जिससे लोग इंप्रेस होंगे। वहीं अगर आपका काम- कारोबार मार्केटिंग, वाणी, बैकिंग और मीडिया से जुड़ा हुआ है तो आपको अच्छा लाभ हो सकता है।
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए त्रिग्रही योग का बनना लाभप्रद सिद्ध है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से 11वें भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपकी इनकम में जबरदस्त वृद्धि हो सकती है। साथ ही आय़ के नए- नए स्त्रोत से आप धन कमा सकते हैं। वहीं व्यापार करने वालों के लिए भी अच्छे मौके बनेंगे। साथ ही इस दौरान निवेश से जुड़ी योजनाएं लाभ दे सकती हैं और पुराने फैसलों का अच्छा रिटर्न मिलने के संकेत हैं। वहीं इस दौरान आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
त्रिग्रही योग का बनना वृश्चिक राशि के जातकों को सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आप इस समय कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। वहीं कामकाज में आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं और नेतृत्व से जुड़ी भूमिका मिलने की संभावना है। साथ ही इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को नई पहचान मिल सकती है। वहीं इस समय आपके माता और ससुराल पक्ष से संबंध मजबूत रहेंगे।
यह भी पढ़ें:
डिस्क्लेमर (Disclaimer): इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिषीय गणनाओं और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। व्यक्तिगत कुंडली के अनुसार परिणामों में भिन्नता हो सकती है। किसी भी बड़े निर्णय से पहले विशेषज्ञ ज्योतिषी से परामर्श अवश्य लें।
