Tirgrahi Yog In Meen: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक बुध ग्रह 9 अप्रैल को बुध ग्रह ने मीन राशि में प्रवेश कर लिया है। जहां पहले से ही धन के दाता शुक्र और ग्रहों के राजा सूर्य देव स्थित हैं। ऐसे में मीन राशि में इन तीनों ग्रहों की युति से त्रिग्रही योग बना है। आपको बता दें कि यह योग लगभग 50 साल बाद बन रहा है। जिससे 3 राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही इन राशियों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है । आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए त्रिग्रही योग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से आपकी राशि से धन और वाणी स्थान पर बन रहा है। इसलिए इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही नई नौकरी की तलाश खत्म होगी और आपको अच्छे वेतन वाली नौकरी मिलेगी। वहीं इस समय आपकी वाणी प्रभावशाली होगी, जिससे आप लोगों को इंप्रेस करने में सफल रहेंगे। वहीं घर-परिवार की ओर से भी आपको पूरा सहयोग मिलेगा। जिससे आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। व्यापारियों को फंसा हुआ धन प्राप्त होगा।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
त्रिग्रही योग बनने से आप लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह योग आफकी राशि से कर्म भाव पर बन गया है। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में अच्छी तरक्की मिलेगी। वहीं आपको करियर में विशेष लाभ होगा और आप तरक्की पाने के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। साथ ही जो नौकरी पेशा लोग हैं, उनको नौकरी के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। वहीं आर्थिक रूप से आप पहले से अधिक मजबूत होंगे। सेहत के मामले में यह वक्त आपके लिए काफी अच्छा है। वहीं व्यापारियों को इस समय अच्छा धनलाभ होगा।
मीन राशि (Meen Zodiac)
त्रिग्रही योग बनना मीन राशि के लोगों को अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपके आत्मिवश्वास में जबरदस्त वृद्धि होगी। साथ ही निजी जीवन में पार्टनर के साथ आपका रिश्ता मजबूत होगा। आपको अपनी कमाई बढ़ाने के कई शानदार मौके इस बीच हासिल होंगे। वहीं इस समय आपकी इनकम के नए सोर्स बनेंगे। साथ ही जो लोग अविवाहित हैं उनको रिश्ते का प्रस्ताव आ सकता है।