Guruvar Upay For Money: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित है। गुरुवार की बात करें तो इस दिन के देवता भगवान विष्णु माने गये हैं। ये दिन देवताओं के गुरु बृहस्पति का भी माना जाता है। कहा जाता है कि गुरु ग्रह जातक के जीवन में तरक्की का बहुत बड़ा कारक होता है। गुरु के मजबूत होने पर धन, वैवाहिक जीवन या संतान पक्ष से संबंधित कोई परेशानी नहीं आती है।

धन प्राप्ति के खुलेंगे मार्ग: अगर नौकरी या व्यापार में तरक्की नहीं मिल पा रही है तो बृहस्पतिवार के दिन भगवान व‍िष्‍णु के मंदिर में जाकर केसर और चने की दाल का दान करें। इस दिन माथे पर केसर और चंदन का त‍िलक लगाएं। इससे धन प्राप्ति के मार्ग खुलने की मान्यता है।

दीपक जलाएं: गुरुवार के दिन धार्मिक पुस्तकों का दान करना भी काफी फलदायी माना गया है। ऐसा करने से नौकरी-व्‍यवसाय में आ रहीं द‍िक्‍कतें खत्‍म होने लगती हैं। गुरुवार को घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़ककर उस पर घी का दोमुखी दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करने से धन हानि से मुक्ति मिलती है। दीपक जब शांत हो जाए तो उसे आस पास किसी नदी, तालाब यानी बहते हुए पानी में बहा दें।

इस मंत्र का जाप करें: 11 गुरुवार गणेश जी को सिंदूर लगा कर उन्हें लड्डू का भोग लगाएं। ऐसा करने से व्यापार में वृद्धि होने लगेगी। गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए ‘ओम ग्रां ग्रीं ग्रों सः गुरुवे नमः’ या ‘ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ या ‘ओम बृहस्पते नमः’ मंत्र की कम से कम एक माला जाप जरूर करें। हो सके तो हर गुरुवार पीली चीजों का दान करें।

व्रत रखें और कथा सुनें: गुरुवार के व्रत रखें। बृहस्पतिवार या सत्यनारायण भगवान की कथा सुनें। ऐसी भी मान्यता है कि पीले रंग के कपड़े में हल्दी की गांठ डालकर उसे गले में पहनने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। एक मान्यता अनुसार इस दिन नहाने के पानी में हल्दी डालकर नहाना फलदायी माना जाता है। बृहस्पतिवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करने का भी विधान है।