Tirgrhi Yog In Virgo:  ज्योतिष शास्त्र मुताबिक जब भी कोई ग्रह गोचर करता है या किसी अन्य ग्रह के साथ युति बनाता है। तो इसका सीधा प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलता है। साथ ही यह परिवर्तन किसी के लिए शुभ रहता है तो किसी के लिए अशुभ आपको बता दें कि 24 सितंबर को वैभव और ऐश्वर्य के दाता शुक्र कन्या राशि में गोचर करेंगे। जहां पर पहले से बुध ग्रह और सूर्य देव स्थित हैं। जिससे नवरात्रि त्रिग्रही योग का निर्माण हो रहा है। वहीं 26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रही हैं। इसलिए नवरात्रि में इस योग का बनना बेहद शुभ माना जा रहा है। साथ ही  इस त्रिग्रही योग का असर सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं जिनको यह योग विशेष लाभप्रद साबित हो सकता है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…

सिंह राशि: नवरात्रि में त्रिग्रही योग बनने से आपकी धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी के आसार हैं। क्योंकि आपकी राशि से इस त्रिग्रही योग का निर्माण दूसरे भाव में होगा। जिसे धन और वाणी का स्थान माना गया है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही इस दौरान आपको उधार दिया हुआ धन वापस मिलने के योग हैं। सूर्य ग्रह के असर से बिजनेस में धन आगमन के कई माध्यम बनेंगे। साथ ही इस समय आपको समाज में मान- सम्मान की भी प्राप्त होगी। वहीं अगर आप अविवाहित हैं तो आपको विवाह का ऑफर आ सकता है या बात चल सकती है। वहीं जिन लोगों का कार्यक्षेत्र वाणी (मीडिया, फिल्म, मार्केटिंग, शिक्षक) की लाइन से जुड़ा हुआ है उन लोगों को यह समय शानदार साबित हो सकता है। आप लोग इस दौरान एक टाइगर स्टोन पहन सकते हैं, जो आपके लिए भाग्यशाली रत्न साबित हो सकता है।

वृश्चिक राशि: त्रिग्रही योग नवरात्रि में का बनना आप लोगों को लाभकारी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि आपकी राशि से यह योग 11वें भाव में बनने जा रहा है। जिसे  ज्योतिष में इनकम और लाभ का भाव माना गया है। इस दौरान आपकी इनकम में अच्छी बढ़ोतरी होने के आसार हैं। साथ ही आय के नए- नए माध्यम से आप धन कमाने में सफल रहेंगे। वहीं सूर्य- बुध ग्रह के असर से आपको समाज में मान- सम्मान की प्राप्ति होगी। शेयर बाजार में अच्छा लाभ हो सकता है। साथ ही कोई अवार्ड भी मिल सकता है। वहीं फिजूल खर्चों पर इस समय लगाम लगेगी और आप धन संचय करने में सफल रहेंगे।

धनु राशि: आप लोगों को त्रिग्रही योग बनने से करियर और व्यापार में आशातीत सफलता मिल सकती है। क्योंकि इस योग का निर्माण आपकी राशि से दशम भाव में होने जा रहा है। जिसे कार्यक्षेत्र, कारोबार और नौकरी का स्थान माना जाता है। इसलिए इस समय आपको नई जॉब का ऑफर आ सकता है। साथ ही इस समय कारोबार में अच्छा धनलाभ हो सकता है।

व्यापार का विस्तार भी हो सकता है। वहीं अगर आपका बिजनेस विदेश से जुड़ा हुआ है तो आपको अच्छा धनलाभ होने के संकेत हैं। साथ ही इस समय किसी व्यापारिक डील में अच्छा फायदा हो सकता है। आप लोग इस समय एक सुनहला या पन्ना रत्न पहन सकते हैं। जो आप लोगों के लिए भाग्यशाली रत्न साबित हो सकते हैं।