Lucky Yog In Horoscope: वैदिक ज्योतिष में कई ऐसे योगों का वर्णन मिलता है, जो अगर किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली में स्थित हो तो मनुष्य भाग्यशाली होता है। साथ ही वह जिंदगी में खूब नाम और शौहरत कमाता है। ऐसे लोग अकूत धन- संपत्नि के मालिक होते हैं। ये लोग कम उम्र ही ऊंचा मुकाम हासिल कर लेते हैं। आइए जानते हैं इन योगो के बारे में…
1- शश नामक राज योग:
वैदिक ज्योतिष अनुसार यदि किसी कुंडली में लग्न से अथवा चंद्रमा से केंद्र के स्थानों में शनि देव स्थित हो। अर्थात शनि यदि किसी कुंडली में लग्न या चंद्रमा से 1, 4, 7 या 10वें स्थान में में तुला, मकर या कुंभ राशि में स्थित हो तो ऐसी कुंडली में शश योग का निर्माण होता है। ऐसा जातक जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफल होता है। ऐसा व्यक्ति राजनीतिक क्षेत्र में भी शीर्ष पदों तक पहुंचता है और नाम कमाता है। साथ ही राजा के समान उसका सम्मान किया जाता है। साथ ही उसे राजसत्ता की प्राप्ति होती है। ऐसे व्यक्ति बड़े सरकारी अफसर, इंजीनियर, अभियंता, जज, वकील बनते हैं। जिन लोगों की कुंडली में इस योग का निर्माण होता है वो लोग शराब, ऑयल, पेट्रोलियम, प्रापर्टी डीलिंग और लोहे काम करने वाले व्यापारी होते हैं।
2- मालव्य नामक राज योग:
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली के पहले, चौथे, सातवें और दशवें भाव में शुक्र का अपनी स्वराशि वृषभ और तुला में या अपनी उच्च राशि मीन में स्थित होने पर मालव्य योग का निर्माण होता है। इस योग के शुभ प्रभाव से जातक साहसी, पराक्रमी, तर्कसंगत और एक अच्छा निर्णायक बन जाता है। वहीं करियर के क्षेत्र में यह योग मीडिया प्लानर, कॉस्मेटिक और प्लास्टिक सर्जन, इंटीरियर डेकोरेटर, फोटोग्राफर, ज्योतिषी, मैरिज ब्यूरो निदेशक, टीवी होस्ट, ब्यूटीशियन, टीवी एक्टर, फैशन डिजाइनर, संगीतकार, मॉडल, गायक, आयुर्वेदिक डॉक्टर आदि को अनुकूल परिणाम प्रदान करता है। कुंडली में मालव्य योग वाले जातकों का आकर्षक व्यक्तित्व होता है।
3- रूचक नामक राजयोग:
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि मंगल देव लग्न से केंद्र में स्थित हो और अपनी उच्च अथवा स्वराशि में स्थित हो तभी रूचक पंच महापुरुष योग का निर्माण होता है। कुंडली में मालव्य योग वाले जातकों के पास एक आकर्षक और चुंबकीय व्यक्तित्व होता है जो अन्य लोगों को बहुत आसानी से और विशेष रूप से विपरीत लिंग के लोगों को आकर्षित करता है। इस योग वाला जातक पुलिस, सेना, खेल प्रतिस्पर्धाएं जैसे क्रिकेट, फुटबाल, टेनिस, कुश्ती आदि में सफलता अर्जित करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि हासिल करता है। जिन लोगों की कुंडली में रूचक नामक राजयोग होता है। वो लोग अकूत संपत्ति के मालिक बनते हैं।