हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन भक्त बड़ी ही श्रद्धाभाव के साथ हनुमान जी की पूजा करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि जिस व्यक्ति के ऊपर बजरंगबली यानी कि हनुमान जी की कृपा होती है, उसके जीवन के सारे कष्ट समाप्त हो जाते हैं। वह व्यक्ति एक साहसिक जीवन व्यतीत करता है और अपने धार्मिक कार्यों से दूसरों के जीवन में आनन्द लाता है। इन सब के बीच क्या आप जानते हैं कि हनुमान जी की किस तस्वीर की पूजा करने से क्या लाभ बताया गया है। यदि नहीं तो आज हम आपको इसी बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। जी हां, ऐसी मान्यता है कि बजरंगबली की अलग-अलग तस्वीरों की पूजा करने का हमारे जीवन पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है।

कई बार ऐसा होता है जब हमें लगता है कि हमारे जीवन में दुर्भाग्य का आगमन हो चुका है। भाग्य हमारा साथ नहीं देता और हम तमाम प्रयासों के बावजूद अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाते। ऐसे में हनुमान जी की उस तस्वीर की पूजा करने की सलाह दी जाती है जिसमें वह राम, लक्ष्मण और सीता माता का आराधना करते हुए नजर आ रहते होते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस तस्वीर की पूजा करने से जीवन में सौभाग्य आता है।

कहते हैं कि नौकरी और प्रमोशन पाने के लिए हनुमान जी की उस तस्वीर की पूजा करनी चाहिए जिसमें वह सफेद रंग के नजर आ रहे होते हैं। इन तस्वीरों में उनका वस्त्र रंगीन हो सकता है लेकिन उनकी शरीर सफेद होगी। ऐसा कहा जाता है कि राम जी की भक्ति में लीन हनुमान की तस्वीर की पूजा करने से मन की चंचलता दूर होती है। इससे व्यक्ति अपना ध्यान काम पर लगा पाता है। इसके अलावा हनुमान जी की साहसिक अवतार वाली तस्वीर की पूजा करने से जीवन में डर के समाप्त होने की मान्यता है।