हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हाथ की रेखाओं के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव और उसके भविष्य के बारे में आंकलन किया जाता है। साथ ही हथेली की इन्हीं रेखाओं में एक रेखा ये भी बताती है कि किसी इंसान की लव मैरिज होगी या अरेंज। साथ ही लव मैरिज कब होगी और उनको लव पार्टनर कैसा मिलेगा। आइए जानते हैं कि हथेली की कौन सी रेखा और चिह्न हैं जो लव मैरिज होगी या अरेंज मैरिज के बारे में बताते हैं।
कहां होती है विवाह रेखा?
ये रेखा छोटी उंगली के नीचे वाले भाग में स्थित होती है। जिसका आकार बाकी रेखाओं से छोटा होता है। कहा जाता है कि हाथ में विवाह रेखा जितनी अधिक होगी उतने ही आपके प्रेम प्रसंग रहेंगे। लेकिन इनमें से एक रेखा सबसे गहरी लंबी होती है जो आपके वैवाहिक जीवन के बारे में बताती है।
मैरिज लाइन पर हो त्रिशूल का चिह्न:
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक अगर मैरिज लाइन के पास त्रिशूल या इसके जैसा कोई अन्य चिह्न है तो इंसान प्रेम विवाह करता है। साथ ही वह इंसान अपने लाइफ पार्टनर को बहुत अधिक प्यार देता है। इन लोगों को पार्टनर ईमानदार मिलता है।
अगर हो वर्ग की आकृति जैसा चिह्न:
मैरिज लाइन पर किसी तरह का वर्ग का चिह्न बना है तो ऐसे में लव मैरिज की संभावना प्रबल हो जाती है। हालांकि लाइफ पार्टनर की सेहत कभी- कभी खराब रह सकती है। ऐसे लोगों को पार्टनर वफादार मिलता है। (यह भी पढ़ें)- सामुद्रिक शास्त्र: नाखूनों की बनावट देखकर जान सकते हैं किसी के व्यक्तित्व से जुड़ी ये खास बातें
एक से अधिक हों विवाह रेखाएं:
यदि विवाह रेखा ह्रदय रेखा के समीप है तो 20 साल की उम्र में आपकी लव मैरिज होने के आसार रहते हैं। अगर हाथ में एक से अधिक विवाह रेखाएं हों तो ये लव मैरिज का संकेत है। यदि हथेली में गुरु पर्वत पर क्रॉस का निशान बना हो तो यह प्रेम विवाह होने का संकेत है।
शुक्र पर्वत उठा हुआ हो तो:
यदि चंद्र पर्वत से कोई अन्य रेखा निकलकर भाग्य रेखा से मिल जाए तो भी प्रेम विवाह होने के आसार रहते हैं। साथ ही अगर शुक्र पर्वत ज्यादा उठा हुआ है तो व्यक्ति के लव मैरिज होने के ज्यादा चांस रहते हैं। यदि विवाह रेखा छोटी उंगली और ह्रदय रेखा के बीच में हो तो ऐसे जातकों की 22 वर्ष में लव मैरिज होने के आसार रहते हैं। (यह भी पढ़ें)- Mars Transit: मंगल करने जा रहे हैं धनु राशि में गोचर, 2022 में इन 4 राशि वालों को हो सकता है धन लाभ
