Third Sawan Somwar 2024 Date: वैदिक पंचांग के अनुसार सावन महीने की शुरुआत 22 जुलाई सोमवार से हुई है और इसका अंत 19 अगस्त को होगा। सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और इस महीने मां पार्वती और भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही मान्यता है कि जो व्यक्ति इस महीने सच्चे मन से भोलेनाथ की आराधना करता है, उसके सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं। वहीं आपको बता दें कि सावन के महीने में सोमवार के दिन विशेष महत्व है। वहीं आपको बता दें कि सावन का तीसरा सोमवार 5 अगस्त को है। आइए जानते हैं तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त…
सावन के तीसरे सोमवार की डेट (Third Sawan Somwar 2024 Date)
वैदिक पंचांग के अनुसार इस साल श्रावण मास का तीसरा सावन सोमवार 5 अगस्त को है। वहीं उस दिन सावन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. जो शाम 06 बजकर 02 मिनट तक रहेगी, उसके बाद से द्वितीया तिथि आरंभ हो जाएगी।
जलाभिषेक और पूजा का शुभ मुहूर्त (Third Sawan Somwar 2024 Shubh Muhurat)
ज्योतिष पंचांग के मुताबिक अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 01 मिनट से लेकर 12 बजकर 56 मिनट तक रहेगा। वहीं सोमवार को पूजा करने का शुभ मुहूर्त रात्रि 07 बजकर 14 मिनट से लेकर 08 बजकर 16 मिनट के बीच रहेगा। वहीं जो लोग जलाभिषेक करना चाहते हैं वो लोग अभिजीत मुहूर्त में जलाभिषेक कर सकते हैं। जिसमें उनको विशेष फल की प्राप्ति होगी।
सावन सोमवार पूजा- विधि
इस दिन सुबह जल्दी उठ जाएं और जलदी स्नान करके साफ- सुथरे वस्त्र पहन लें। साथ ही अगर सफेद वस्त्र हो तो बहुत अच्छा है। वहीं इसके बाद मंदिर की चौकी पर सफेद या पीला कपड़ा बिछाकर महादेव और माता पार्वती की प्रतिमा को स्थापित करें। इसके बाद घूप- अगरबत्ती जलाएं। साथ ही शिव को बिल्वपत्र, शमी के फूल और धतूरा आदि अर्पित करें और मां पार्वती को शृंगार की चीजें चढ़ाएं। वहीं दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं। साथ ही भोलेनाथ और पार्वती की आराधना करें। साथ ही अंत में शिव चालीसा और शिव आरती गाएं। ऐसा करने से आपको सुख- समृद्धि की प्राप्ति होगी। साथ ही वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा।