लक्ष्मी जी को धन की देवी कहा जाता है। कहते हैं कि लक्ष्मी माता के प्रसन्न होने से व्यक्ति के जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती। ऐसा व्यक्ति एक समृद्ध जीवन जीता है और लगातार नई सफलताएं अर्जित करता चला जाता है। ऐसे में तमाम लोग लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लक्ष्मी मां की कृपा पाने के लिए कुछ टोटके भी इस्तेमाल किए जाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इन टोटकों को सही ढंग से इस्तेमाल करके लक्ष्मी जी की कृपा पाई जा सकती है। आज हम इन्हीं के बारे में आपको विस्तार से बताएंगे।

एक प्रचलित टोटके के मुताबिक एक कटोरी में आयताकार चांदी का सिक्का डालते हैं। ध्यान रहे कि कटोरी मिट्टी, कांच या चांदी की बनी हुई हो। और जो सिक्का कटोरी में डाला जा रहा हो उस पर मां लक्ष्मी का चित्र बना हुआ हो। इसके बाद इस कटोरी को पानी डालकर भर दें और इसे घर की उत्तर दिशा में रख दें। आपको प्रतिदिन इस कटोरी का पानी निकालर पौधे में डाल देना चाहिए। इसके बाद कटोरी में नया पानी भर दें। कहते हैं कि ऐसा करने से घर में लक्ष्मी माता का आगमन होता है।

एक अन्य टोटके की मानें तो एक लाल रंग के साफ कपड़े में गुंजा रख देना चाहिए। इसके बाद इस कपड़े को अपनी तिजोरी में रख दें और प्रतिदिन इसकी पूजा करें। मान्यता है कि ऐसा करने से धन घर से बाहर नहीं जाता और आय के स्रोत में वृद्धि होती है। कहते हैं कि लक्ष्मी जी की कृपा पानी हो तो घर में कभी भी खुले में नमक नहीं रखना चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है और इससे घर से लक्ष्मी जी के चले जाने की मान्यता है।