हर इंसान की ख्वाहिश होती है कि उसका भावी जीवनसाथी आर्थिक संपन्न हो और उसकी सभी जरूरतों को पूरा करें। हस्तरेखा शास्त्र के विद्वान यह मानते हैं कि हाथ की लकीरों से यह सब पता लगाया जा सकता है कि जीवनसाथी का नेचर कैसा होगा और वह कितना धनवान होगा। आइए जानते हैं कि हथेली वो कौन सी रेखाएं और निशान होते हैं जिनसे पता लगाया जा सकता है कि जीवनसाथी कैसा मिलेगा…
अगर है यहां निशान, तो मिलेगा सुयोग्य जीवनसाथी:
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक अगर कन्या की हथेली में गुरु पर्वत पर फॉर्क हो और शाखाओं वाली ह्रदय रेखा लंबी हो तो उन्हें सुयोग्य और सुंदर वर मिलता है। साथ ही इनका जीवनसाथी अमीर भी होता है। वहीं पुरुषों की हथेली पर गुरु पर्वत अच्छा हो और उस पर एक लंबी रेखा जा रही हो तो ऐसे पुरुषों को गुणवती और आर्कषित वधु मिलती है और दहेज में रुपया- पैसा भी मिलता है।
अगर इस जगह हो मछली का चिह्न:
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार किसी जातक की हथेली पर मछली का चिह्न शुक्र पर्वत पर हो तो ऐसे लोगों को धनवान जीवनसाथी मिलता है। ऐसे लोग हर परिस्थिति में जीवनसाथी का ध्यान रखते हैं। साथ ही ऐसे लोगों का शादी के बाद भाग्योदय होता है। इन लोगों पर धन-दौलत की बिल्कुल भी कमी नहीं होती। ये लोग समाज में भी खूब मान-सम्मान प्राप्त करते हैं। (यह भी पढ़ें)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन 3 राशि के लोग माने जाते हैं मल्टी टैलेंटेड, देखें- कहीं आपका नाम तो नहीं इसमें शामिल
सूर्य पर्वत पर हो विवाह रेखा:
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की विवाह रेखा सूर्य पर्वत की ओर जाती है तो इन लोगों का जीवनसाथी समृद्ध और सम्पन्न परिवार से होता है। साथ ही ऐसे लोग अपने जीवनसाथी से पूछकर हर काम को करते हैं। भौतिक वस्तुओं के प्रति बड़ा लगाव होता है और अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए यह कड़ी मेहनत भी करता है। कुल मिलाकर उसमें धनवान बनने के सभी गुण मौजूद होते हैं।
हाथ में हो तराजू का निशान:
अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर तराजू की आकृति का चिह्न बना हो तो यह बहुत शुभ निशान माना जाता है। ऐसे लोगों का जीवनसाथी बड़ा बिजनेसमैन या नौकरी में किसी ऊंचे पद पर होता है। साथ ही उसके अंदर नेतृत्व की क्षमता होती है। साथ ही ऐसे लोग अपने जीवनसाथी को सिर आंखों पर रखते हैं।