कल यानि सोमवार को हम नए साल 2018 में प्रवेश करेंगे। इस दिन कई लोग ऐसे भी होंगे जो कि यह संकल्प लेंगे कि जो उन्होने बीते वर्ष मेें गलतियां की या कुछ भी गलत किया हो, वैसा इस आने वाले साल में न करें। खैर खुशी का मौका है तो लोग इस नए साल को बहुत ही उत्साह के साथ मनाने की पूरी तैयारी कर चुके होंगे और प्लानिंग कर ली होगी। हो भी क्यों ना हर किसी की तमन्ना होती है नए साल का खुली बांहों से मुस्कुराते हुए स्वागत करने की। बहुत से लोग पहले ही दिन को अपने जबर्दस्त पार्टी आइडिया के जरिए अपने नाम करना चाहते होंगे। अगर आप भी नए साल पर दोस्तों, रिश्तेदारों, कलीग आदि के लिए सरप्राइज पार्टी रखने का प्लान कर रहे हैं लेकिन आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो घबराइए मत। हम आपकी इस उलझन को सुलझा देते हैं और कुछ आइडिया देते हैं। जिनकी मदद से आप साल के पहले दिन को अपने नाम कर सकते हैं।
लाइटिंग डेकोरेशन- बाजार में इस समय लाइटिंग की काफी सारी रेंज मौजूद है। जिनकी मदद से आप अपने घर को काफी अच्छे तरीके से सजा सकते हैं। आप इनकी मदद से एक कमरे को डिस्कोथेक तो दूसरे को रिलैक्स करने वाला बना सकती हैं। आजकल कुछ ब्रांड्स अपने हिसाब से रोशनी को एडजस्ट करने का भी मौका देते हैं।
Happy New Year 2018: नए साल में जीवन सुखी और सफल बनाए रखने के लिए लीजिए संकल्प
सरप्राइज टूर- आप अपने करीबी लोगों को किसी पास के टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर ले जा सकते हैं। यह उन्हें काफी स्पेशल फील करवाएगा और आपको हमेशा के लिए उनके दिल में स्टार बना देगा। आजकल बजट हॉलीडे के ढेर सारे ऑप्शन आपको मिल सकते हैं। तो देर किस बात की इस साल ट्राई कीजिए कुछ अलग।
हाउस पार्टी- अगर आप ठंड में घर से बाहर निकले बिना फुल सेलिब्रेशन करना चाहते हैं तो अपने घर को ही पार्टी हाउस में बदल दीजिए। आपको बस इतना करना है कि अपने सभी दोस्तो, रिश्तेदारों, कलीग, करीबियों को फोन कीजिए और उन्हें निमंत्रण भेजिए। इसके बाद आप सभी के पसंदीदा खाने को बनाइए और शान से अपना नया साल मनाइए।
Happy New Year: अपनी पत्नी, गर्लफ्रेंड, कलीग, पति और दोस्तों को नए साल के मौके पर दें यह गिफ्ट
पब्लिक गैदरिंग- अगर आप कहीं घूमने भी नहीं जाना चाहते और ना ही घर में रहकर नए साल का स्वागत करने के मूड में हैं तो आप पब्लिक गैदरिंग में जा सकते हैं। हर बड़े शहर में ऐसी जगहें होती हैं जहां जाकर आप अपना नया साल मना सकते हैं।
फैमिली टाइम- इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हमारे पास परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका ही नहीं मिल पाता है। आप चाहें तो नए साल को अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर मना सकते हैं। अगर आप बाहर रहते हैं तो इससे आपको सालभर के लिए प्यारी यादें मिल जाएंगी।
