हर कोई अपने बिजनेस में लाभ चाहता है, यह कोई कहने वाली बात नहीं है। लोग बिजनेस में लाभ पाने के लिए तरह-तरह के तरीके भी अपनाते रहते हैं। इनमें से कुछ तरीके काम आते हैं तो कुछ नहीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिजनेस में लाभ-हानि का संबंध आपकी राशि से भी है? जी हां, ज्योतिष शास्त्र में इसका विस्तार से उल्लेख किया गया है। आज हम आपको राशि के हिसाब से ऐसे उपाय बता रहे हैं जिन्हें करने से बिजनेस में लाभ मिलने की मान्यता है।

1. मेष: इस राशि के लोगों को लाल रंग के कपड़े में मसूर की दाल बांधकर घर, दुकान या फैक्ट्री में रखने के लिए कहा जाता है।

2. वृषभ: कहते हैं कि इन लोगों को गंगा या किसी पवित्र नदी का पानी मटके में रखकर सफेद कपड़े से बांधकर घर या ऑफिस में रख देना चाहिए।

3. मिथुन: इन्हें कांसे का बर्तन हरे कपड़े में बांधकर घर या दुकान पर पूर्व दिशा में रखने की सलाह दी जाती है।

4. कर्क: आपके लिए चांदी का एक सिक्का डिब्बे या बर्तन में भरे पानी में डालकर इसे पूर्व दिशा में रखने के लिए कहा गया है।

5. सिंह: कहते हैं कि एक कटोरी में सेंधा नमकर भरकर घर और फैक्ट्री में पूर्व दिशा में रख देना चाहिए।

6. कन्या: आप कटोरी में कपूर डालकर इसे घर या दुकान की पूर्व दिशा में रख दें।

7. तुला: इस राशि के लोगों को सफेद रंग की कोई भी मूर्ति घर और ऑफिस में रखने के लिए कहा जाता है।

8. वृश्चिक: इनके लिए कहा जाता है कि शहद की शीशी लाल कपड़े में लपेटकर घर या दुकान के दक्षिण कोने में रख देना चाहिए।

9. धनु: पीले कपड़े में कोई धार्मिक किताब लपेटकर घर या दुकान के दक्षिण कोने में रख दें।

10. मकर: नारियल के तेल में काले तिल और नारियल पर काला धागा बांधकर इसे पूर्व दिशा में रखने के लिए कहा गया है।

11. कुंभ: आप नारियल के दो सूखे गोलों में अनाज भरें। एक किसी जरूरतमंद को दें और एक दुकान पर रख दें।

12. मीन: इन्हें 21 सिक्के पीले कपड़े में बांधकर घर या दुकान के ईशान कोण पर रखने के लिए कहा जाता है।