ऑफिस में प्रमोशन पाना हर किसी की ख्वाहिश होती है। इसके लिए लोग अपने कार्य स्थल पर काफी मेहनत भी करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि कड़ी मेहनत के बावजदू कुछ लोग प्रमोशन पाने से चूक जाते हैं। ऐसी स्थिति में कई लोग टोटकों का सहारा लेते हैं। इन टोटकों का ज्योतिषीय संबंध भी है। हम आपको ऐसे ही कुछ पांच टोटकों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1. एक टोटके में कहा गया है कि प्रत्येक दिन ऑफिस जाने से पहले केसर का तिलक माथे पर लगाकर निकलना चाहिए। कहते हैं कि इससे कुंडली में गुरु ग्रह की दशा मजबूत होती है। इससे करियर में तरक्की मिलने की मान्यता है।
2. एक दूसरे टोटके में गुरुवार के दिन किसी मंदिर में केले के पेड़ के सामने घी का दीपक जलाने के लिए कहा गया है। दीपक में डाला गया यह घी गाय के दूध से बना हो तो बेहतर है।
3. गुरुवार के दिन आटे की लोयी में चने की चाल, गुड़ और पीसी हुई हल्दी मिला दें। अब इस मिश्रण को सुबह के समय गाय को खिला दें। मान्यता है कि इससे व्यक्ति को गुरु ग्रह का शुभ प्राप्त होता है।
4. सुबह के समय केला खाना भी काफी बेहतर माना गया है। दरअसल केले के पेड़ का संबंध गुरु ग्रह से बताया गया है। ऐसा कहा जाता है कि ऑफिस जाने से पहले केले का सेवन करने से गुरु की स्थिति मजबूत होती है।
5. एक अन्य टोटके में घर या ऑफिस की डेस्क पर खंडित या फटी हुई धार्मिक पुस्तकें रखने के लिए मना किया गया है। कहते हैं कि ऐसा करने से व्यक्ति की कुंडली में गुरु की दशा खराब हो सकती है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति के करियर की तरक्की में बाधाएं आने की मान्यता है।
