व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों के सामने व्यापार नहीं चलने की समस्या आए दिन आती रहती है। व्यापारियों का केवल एक ही उद्देश्य होता है कि उनके व्यापार में आशातीत उन्नति हो। है। व्यवसाय चलाने तथा धन लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक है कि अत्याधिक कठिन परिश्रम किया जाए। परिश्रम के साथ-साथ और बहुत सी छोटी-छोटी बातें हैं जो अपनाने से व्यवसाय या व्यापार में लाभ होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ज्योतिष और वास्तु से संबंधित उपाय बताने जा रहे हैं, जिनको करने से आपको बिजनेस में फायदा हो सकता है।

पीलल के पत्ते का करें ये उपाय

प्रत्येक मंगलवार को पीपल के 11 पत्ते लें और लाल चंदन से प्रत्येक पत्ते पर राम-राम लिखें। इसके बाद इन पत्तों को हनुमान जी के मंदिर में चढ़ा दें। व्यवसाय में कभी असफल नहीं होंगे। इस क्रिया को निरंतर एवं गोपनीय रखें। 

ये उपाय कराएगा बिजनेस में लाभ

व्यापार में माल खरीदने जाते समय प्रस्थान से पूर्व 21 रुपये किसी गुप्त स्थान पर रखकर जाएं। यात्रा से वापस आने के पश्चात वे उन रखे हुए 21 रुपये सा किसी साधू, फकीर या पंडित को खाना खिला दें या दान दे दें। यात्रा सफल होगी, व्यापार में लाभ होगा।

सुगंधित अगरबत्ती जलाएं

दुकान और प्रतिष्ठान में संध्या वंदन अवश्य करें दीपक एवं अगरबत्ती प्रज्वलित करें। ऐसा करने से दुकान में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। (यह भी पढ़ें)- 2022 में शनि की मकर राशि में बनने जा रहा है त्रिग्रही योग, इन 4 राशि वालों के धन लाभ के बन रहे हैं प्रबल योग

कपूर और कुमकुम का करें उपाय

कपूर और कुमकुम मिलाकर जलाएं तथा दीपावली के दिन उसकी भस्म को कागज में बांधकर एक पुड़िया बना लें। उस पुड़िया को अपने गल्ले में रखें, मान्यता है कि व्यापार पर से अगर नजर दोष है तो नष्ट हो जाता है।

टोटके करेंगे बिजनेस की तरक्की में मदद:

– प्रत्येक शनिवार दुकान के मुख्य द्वार पर बेदाग नींबू एवं सात हरी मिर्च लटकाएं।

– दुकान के गल्ले में शुभ-मुहूर्त में श्रीफल लाल कपड़े में लपेटकर रख देना चाहिए।

– हर रोज शाम को मां लक्ष्मी के सामने घी का दीपक जलाना चाहिए।

– ऑफिस या दुकान के दक्षिण में शिवलिंग की स्थापना करें। दुकान और प्रतिष्ठान में संध्या वंदन अवश्य करें दीपक एवं अगरबत्ती प्रज्वलित करें। ऐसा करने से दुकान में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। (यह भी पढ़ें)- सूर्य करने जा रहे मकर राशि में प्रवेश, इन 3 राशि वालों को मिल सकती है सरकारी नौकरी