यूं तो सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित माना गया है। शिवभक्त बड़ी ही श्रद्धा के साथ उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। लेकिन सावन माह में पड़ने वाले मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा के विशेष लाभ बताए गए हैं। आप जानते होंगे कि हिंदू धर्म में मंगलवार के दिन हनुमान जी की आराधना की जाती है। मान्यता है कि मंगलवार को बजरंग बली की पूजा करने से वे बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्त के कष्टों को दूर करते हैं। क्या आप जानते हैं कि हनुमान जी को भगवान शंकर का ही एक अवतार माना गया है? जी हां, शास्त्रों में इस बात का वर्णन मिलता है कि हनुमान जी शिव के अवतार हैं। ऐसे में यह मान्यता है कि सावन मास में शिव जी को प्रसन्न करना हो तो मंगलवार को बजरंग बली की पूजा जरूर करनी चाहिए।

पूजा विधि: सावन में पड़ने वाले मंगलवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाना चाहिए। इस दौरान चमेली के तेल का उपयोग करना शुभ माना गया है। आप चमेली के तेल का एक दीपक भी बजरंग बली के सामने जला सकते हैं। इस दौरान ध्यान रखें कि दीपक में भी चमेली के तेल का ही प्रयोग किया गया हो। इसके बाद एक साबुत पान का पत्ता लें और इस पर थोड़ा गुड़ व चना रख दें। अब आप इसका हनुमान जी को भोग चढ़ाएं। अब पूजा स्थान पर बैठकर तुलसी की माला से मंत्र का जाप करें और अपनी मनोकामनाएं बताएं।

कहते हैं कि सावन के मंगलवार को इस पूजा विधि से हनुमान जी की आराधना करने से उनकी कृपा बरसती है। माना जाता है कि इस पूजा से व्यक्ति की आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं और उसे अपने जीवन में समृद्धि हासिल होती है। इसके साथ ही सावन के मंगलवार को हनुमान जी पूजा करने से शिव जी के भी प्रसन्न होने की मान्यता है।