दिल्ली के जाने-माने शनिधाम मंदिर के संस्थापक दाती महाराज आजकल मीडिया की सुर्खियों में हैं। उनके सुर्खियों में होने की वजह है उनका रेप केस में फंसना। दरअसल एक महिला ने दाती महाराज पर उसका रेप करने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धाराओं 354, 376 और 377 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता का आरोप है कि दो साल पहले दाती महाराज ने उसके साथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में स्थित शनिधाम मंदिर में बलात्कार किया था। पीड़िता ने पुलिस के समक्ष यह भी दावा किया है कि दाती महाराज ने उसे यह बात किसी से नहीं बताने की धमकी भी दी थी। यह मामला सामने आने के बाद दाती महाराज के अनुयायियों के बीच काफी हलचल पैदा हो गई है।
दूसरी तरफ, दाती महाराज की अपनी वेबसाइट पर उनके बारे में कई ऐसी जानकारियां दी गई हैं जो काफी हद तक चौंकाने वाली हैं। इन्हीं में से एक यह भी है कि दाती महाराज सात साल की उम्र में ही संत बन गए थे। वेबसाइट के मुताबिक दाती महाराज का जन्म 10 जुलाई, 1950 को राजस्थान के पाली जिले में हुआ था। वह पाली जिले के एक छोटे गांव अलवास के एक साधारण परिवार से आते हैं। दाती जब चार महीने के थे तभी उनकी मां का निधन हो गया जिसके चलते उन्हें अपने बचपन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
वेबसाइट पर इस बात का भी दावा किया गया है कि दाती महाराज ने अपने गांव अलवास में आश्वासन बाल ग्राम की स्थापना करके हजारों अनाथ बच्चों को रहने के लिए घर दिया। खुद को भगवान बताने वाले दाती महाराज ने अपने भक्तों को तीन एस (SSS) का मंत्र दिया हुआ है। इसके मुताबिक नियमीत रूप से सेवा, सत्संग और सुमिरन की राह पर चलने से सब कुछ हासिल किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि दाती महाराज द्वारा स्थापित शनिधाम मंदिर में नियमीत रूप से कई जाने-माने नेता और अन्य हस्तियां पूजा-पाठ के लिए आती रहती हैं।