Shani Sade Sati: ज्योतिष अनुसार शनि साढ़े साती के तीन चरण होते हैं। जिसमें दूसरा चरण सबसे ज्यादा कष्टकारी माना जाता है वहीं इसके अंतिम चरण में शनि देव कुछ न कुछ शुभ फल देते हुए जाते हैं। कहते हैं शनि साढ़े साती के आखिरी चरण में व्यक्ति को अपनी गलतियों का अहसास होने लगता है और वो अपनी भूल सुधारकर सही दिशा में आगे बढ़ने की कोशिश करता है। अमूमन उतरती हुई शनि साढ़े साती अच्छी मानी जाती है। जानिए किस राशि के जातकों को साढ़े सात साल से चली आ रही शनि की इस दशा से जल्द मुक्ति मिलने वाली है।
बता दें कि शनि 22 अप्रैल 2022 में अपनी राशि बदलने जा रहे हैं। शनि इस दौरान मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। शनि के राशि परिवर्तन के साथ ही धनु जातकों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी। 11 अक्टूबर 2021 को शनि के मार्गी होने से धनु जातकों को शनि साढ़े साती से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। अगर शनि आपकी कुंडली में शुभ स्थिति में बैठे हैं तो इस दौरान आपको और भी अधिक लाभ प्राप्त होने के आसार रहेंगे। धनु वालों को शनि साढ़े साती का अब शुभ फल प्राप्त होना शुरू हो जाएगा।
साल 2022 में ही 12 जुलाई को शनि अपनी वक्री चाल में एक बार फिर से मकर राशि में गोचर करने लगेंगे और 17 जनवरी 2023 तक इसी राशि में मौजूद रहेंगे। जिससे धनु जातक इस अवधि में एक बार फिर से शनि साढ़े साती की चपेट में आ जायेंगे। इस दौरान थोड़े कष्टों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन 17 जनवरी 2023 से धनु जातक शनि साढ़े साती से पूरी तरह मुक्त हो जाएंगे। (यह भी पढ़ें- अब शनि के बाद मकर राशि में गुरु भी होंगे मार्गी, इन राशि वालों को नौकरी में प्रमोशन के रहेंगे आसार)
शनि साढ़े साती जब भी उतरती है तो ये समय बेहद ही खास माना जाता है। इस दौरान शत्रुओं का नाश हो जाता है, कोर्ट कचहरी के मामलों में विजय प्राप्त होती है। घर-परिवार वालों का सहयोग प्राप्त होने लगता है। कर्ज उतरने लगता है। रुके हुए कार्य फिर से बनने लगते हैं। मानसिक, शारीरिक और आर्थिक तनाव कम हो जाते हैं। (यह भी पढ़ें- शुरू हुई शनि की सीधी चाल, आने वाले दिनों में इन राशि वालों को मिल सकता है लाभ)