Shani Sade Sati On Makar And Kumbh Rashi: ज्योतिष अनुसार शनि कुंडली के 12 भावों में अलग-अलग प्रभाव डालते हैं। ये मकर और कुंभ राशि के स्वामी ग्रह हैं। तुला राशि में ये उच्च के होते हैं और मेष राशि में नीच के होते हैं। कहते हैं कि अगर शनि कुंडली में कमजोर हैं तो ये अशुभ परिणाम देते हैं और अगर ये शुभ स्थिति में हैं तो जातक को अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं। शनि के मजबूत होने से जातक को जीवन में तमाम सुख प्राप्त होने के आसार रहते हैं। वर्तमान में कुंभ, धनु और मकर जातकों पर शनि साढ़े साती चल रही है। धनु वालों को तो इससे जल्द मुक्ति मिल जाएगी लेकिन मकर और कुंभ वालों को अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

शनि के राशि परिवर्तन का प्रभाव: शनि का राशि परिवर्तन 24 जनवरी 2020 में हुआ था। शनि तभी से मकर राशि में गोचर कर रहे हैं। अब शनि 29 अप्रैल 2022 में अपनी राशि बदलेंगे। इस दौरान शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही धनु जातकों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी और मीन वाले इसकी चपेट में आ जायेंगे। वहीं मिथुन और तुला वालों पर से शनि ढैय्या का प्रकोप हट जाएगा और कर्क और वृश्चिक जातक इसकी चपेट में आ जायेंगे। मकर और कुंभ वालों पर शनि साढ़े साती बनी रहेगी।

मकर और कुंभ वालों को कब मिलेगी मुक्ति: मकर वालों की बात करें तो इस राशि के जातकों को शनि साढ़े साती से मुक्ति 29 मार्च 2025 को मिलेगी। इस दौरान शनि मीन राशि में प्रवेश कर जायेंगे। वहीं कुंभ वालों की बात करें तो इस राशि के जातकों को शनि साढ़े साती से मुक्ति 3 जून 2027 को मिलेगी। इस दौरान शनि मेष राशि में प्रवेश कर जायेंगे। कुल मिलाकर मकर और कुंभ वालों को शनि के प्रकोप से छुटकारा पाने के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा। (यह भी पढ़ें- वास्तु शास्त्र अनुसार घर में इन चीजों को रखने से धन हानि होने की रहती है संभावना)

शनि साढ़े साती का प्रभाव: ज्योतिष अनुसार शनि अपनी दशा के दौरान लोगों को प्रताड़ित करते हुए सही राह पर आने का संदेश देते हैं। कहते हैं अगर व्यक्ति के कर्म अच्छे हैं तो शनि साढ़े साती का बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा। क्योंकि शनि कर्मफल दाता हैं और लोगों को उनके कर्मों का ही फल देते हैं। मुख्य तौर पर शनि की साढ़े साती का सबसे बुरा प्रभाव छठे, आठवें और बारहवें भाव में पड़ता है। मकर, कुंभ, धनु और मीन लग्न वालों को ये उतना प्रभावित नहीं करती। शनि की दशा के दौरान जातकों को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक कष्टों का सामना करना पड़ता है। इस समय कार्यों को पूरा करने में बाधाओं का सामना करना पड़ता है। (यह भी पढ़ें- बुध जल्द कन्या राशि में करेंगे प्रवेश, इन 3 राशि वालों को नौकरी में प्रमोशन मिलने के बन रहे योग)