Palmistry Rajyog In Hand: आपने देखा होगा कि किसी व्यक्ति को भाग्य का बहुत साथ मिलता है और वह जिस कार्य में हाथ डालता है, उसमें उसको अच्छी सफलता मिलती है। वहीं उसके सारे कार्य बनते चले जाते हैं। कम मेहनत करने पर भी जिंदगी में बहुत कुछ अचीव कर लेते हैं। ऐसे लोगों पर लक्ष्मी हमेशा मेहरबान रहती है। यहां हम ऐसी ही रेखा और चिह्नों की बात करने जा रहे हैं, जिनके हाथ में होने से व्यक्ति को अकूत धन- संपत्ति मिलती है। साथ ही ऐसे लोगों के हाथ में राजयोग लिखा होता है। आइए जानते हैं हाथ में ये ऱेखाएं कहा होती हैं और इनका क्या फल प्राप्त होता है…
घोड़ा, घड़ा, पेड़ या स्तंभ का निशान
जिन लोगों के हाथ के बीच घोड़ा, घड़ा, पेड़ या स्तंभ का चिह्न बना हो उन्हें जीवन में सभी राजसुख मिलते हैं। साथ ही ये लोग अति धनवान होते हैं और इनको जीवन में सारी सुख- सुविधाएं मिलती हैं।
मिलता है कोई बड़ा पद
जिस व्यक्ति की हाथ में शनि पर्वत पर त्रिशूल का चिह्न बना होता है और भाग्य रेखा को चंद्र पर्वत से गुजरने वाली रेखा टच रही हो, तो व्यक्ति को सरकारी नौकरी या कोई बड़ा पद प्राप्त होता है। साथ ही ऐसे लोगों के अंंदर नितृत्व के गुण होते हैं और ये लोग राजनीति में भी अच्छ नाम कमाते हैं।
हथेली में हो ये चिह्न
हस्तरेखा शास्त्र अनुसार अगर हाथ में बनी रेखाओं के बीच में हल, तलवार या पहाड़ हो, तो ऐसे लोगों की आर्थिक स्थिति हमेशा मजबूत रहती है। साथ ही ऐसे लोग कारोबार में खूब धन कमाते हैं। ये लोग जीवन में खूब तरक्की करते हैं। ये लोग गरीब परिवार में पैदा होकर भी अमीर बनते हैं।
शनि देव की रहती है विशेष कृपा
जिन लोगों की हथेली में अनामिका उंगली के नीचे पुण्य रेखा हो और मणिबंध से शनि रेखा मध्यमा उंगली तक जाए तो वह व्यक्ति राजाओं जैसी जिंदगी जीता है। साथ ही ऐसे लोगों पर शनि देव का विशेष आशीर्वाद रहता है। ये लोग बड़े- बड़े प्रशासनिक पद पर होते हैं और जीवन में खूब धन कमाते हैं। ये लोग जीवन में खूब मेहनत करते हैं।