Dream Interpretation: एक उम्र के बाद शादी का ख्याल हर किसी के मन में हिलोरें मारने लगते हैं। लोग जानना चाहते हैं कि उनकी शादी कब और किससे होगी। कई बार नींद में आने वाले सपने भी ये निर्धारित करते हैं कि आपकी शादी जल्दी होगी या देर से।  स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने के तार हमारी जिंदगी से जुड़े होते हैं। इसके मुताबिक सपने हमें भविष्य के बारे में संकेत देते हैं तो कई बार आने वाली परेशानी को लेकर आगाह भी करते हैं। ज्योतिष शास्त्र में स्वप्न ज्योतिष को भी विशेष रूप से महत्वपूर्ण बताया गया है। स्वप्न शास्त्र की मानें तो कुछ सपने विवाह और प्रेम संबंधों से जुड़े संकेत भी देते हैं। आइए जानते हैं-

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में अगर आपको कोई अंगूठी या गले में पहनने वाले गहने दिखाई दें तो इसका अर्थ होता है कि उस व्यक्ति की लव लाइफ हमेशा ही खुशहाल रहने वाली है। वहीं, अगर कोई लड़की सपने में खुद को किसी मेले में देखती है तो जानकारों के अनुसार उसकी शादी उसके मनपसंद लड़के से हो सकती है। इसके अलावा, अगर लड़कियों को सपने में कोई सुंदर सी चिड़िया नजर आती है तो माना जाता है कि उसकी शादी उसके प्रेमी से हो सकती है।

सपने में अगर कोई व्यक्ति खुद को खुशी से नाचते हुए देखता है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार उसकी शादी जल्दी ही हो जाती है और उसका दाम्पत्य जीवन भी खुशी से बीतता है। सपने में शहद खाना भी जल्दी शादी होने का संकेत देता है। वहीं, ज्योतिषों के अनुसार अगर आप सपने में खुद को नाव पर सवार देखते हैं तो आपका वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा हुआ होता है। इसके अलावा, ऐसा भी माना जाता है कि सपने में अगर कोई पुरुष अपनी दाढ़ी बनाता है या फिर किसी दूसरे व्यक्ति से बनवाता है तो उसकी मैरिड लाइफ की सारी परेशानियां खत्म हो जाती हैं। सपने में इन्द्रधनुष देखना भी शीघ्र विवाह होने का संकेत है।

हालांकि, कुछ सपने आपकी लव लाइफ में आने वाली परेशानियों को भी बताते हैं। सपने में अगर आप किसी सुरंग में से गुजरते हैं तो ज्योतिषों के अनुसार इसका अर्थ होता है कि आपके दाम्पत्य सुख में समस्याएं पैदा हो सकती हैं। वहीं, अगर कोई शादीशुदा व्यक्ति खुद की शादी के सपने देखता है तो ये भी उनके वैवाहिक जीवन में आने वाली परेशानियों की ओर संकेत करता है। इसके अलावा, अगर आप अपने सपने में खुद की सगाई होते हुए देखते हैं को असल जिंदगी में आपकी शादी में विलंब हो सकता है।