Swapan Shastra/ Dream Interpretation : सपने हमारी जिंदगी में आने वाली परिस्थितियों का आईना मानें जाते हैं। कहते हैं कि व्यक्ति जो भी सपने देखता है वह किसी न किसी तरह उसके भविष्य से जुड़े होते हैं। सपने व्यक्ति या उसके परिवार को प्रभावित करते हैं। इनसे हमारी और हमारे परिवार के सदस्यों की जिंदगी पर प्रभाव पड़ता है। इसलिए यह जरूरी है कि सपनों को इग्नोर न किया जाए। बल्कि उनका मतलब जानकर उनके लिए कोई कार्य किया जाए। स्वप्न शास्त्र में ऐसे सपने भी बताए गए हैं जिन्हें देखने से समाज में व्यक्ति का मान-सम्मान घटता है।

सपने में दिखें जूते-चप्पल – अगर आपने सपने में जूते-चप्पल का ढेर लगा हुआ देखा है और आप उस ढेर के पास ही बैठे हैं तो स्वप्न शास्त्र यह मानता है कि यह समाज में आपका सम्मान गिराने वाला सपना साबित हो सकता है। ऐसा सपना देखने के बाद व्यक्ति के जीवन में कोई ऐसी परिस्थिति बनती है जिससे उसके सम्मान में कमी आती है।

आपकी तरफ गिरते सिक्के – सपने में अपनी ओर सिक्के गिरते हुए देखना शुभ नहीं माना जाता है। कहते हैं कि ऐसा सपना देखने से समाज में व्यक्ति बदनाम होने लग जाता है। इस तरह का सपना इस तरह के हालात पैदा करता है कि व्यक्ति को कुछ गलत न करने के बावजूद भी घोर अपमान का सामना करना पड़ता है जिससे समाज में उसकी बदनामी होती है।

पानी में डूबना – स्वप्न शास्त्र यह मानता है कि अगर आपने सपने में अपने आपको पानी में डूबते हुए देखा है तो यह सपना आपके और आपके परिवार के लिए अशुभ साबित हो सकता है। ऐसा सपना अपयश के लिए जिम्मेदार होता है। बताया जाता है कि ऐसा सपना देखने के बाद सभी को जरूर बताना चाहिए। वरना इसके प्रभाव की वजह से आपकी और आपके परिवार का अपमान हो सकता है।

किसी वस्तु के नीचे छुपना – अगर आप सपने में किसी वस्तु के नीचे छुप रहे हो तो यह सपना आपके मान-सम्मान में कमी ला सकता है। कहते हैं कि इस सपने की वजह से ऑफिस में ऐसे योग बनते हैं जिनकी वजह से आपको बदनाम होना पड़ता है। ऐसे सपने आपको आपके अपनों के बीच भी नीचा दिखा सकते हैं।