Dwadash Rajyog 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य को पिता, आत्मा का कारक माना जाता है। ऐसे में सूर्य की स्थिति में बदलाव का असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। बता दें कि इस समय सूर्य अपने पुत्र शनि की राशि कुंभ में विराजमान है। वहीं वह यम के साथ द्विद्वादश योग का निर्माण कर रहे हैं। बता दें कि 20 फरवरी को रात 10 बजकर 25 मिनट पर सूर्य और यम एक-दूसरे से 30 डिग्री पर होंगे। ऐसे में द्विद्वादश योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में इन तीन राशियों को खूब लाभ मिल सकता है। जानें इन लकी राशियों के बारे में…
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब दो ग्रह कुंडली में एक-दूसरे से दूसरे और बारहवें भाव में हो या फिर एक-दूसरे से 30 डिग्री पर होंगे, तो द्विद्वादश योग का निर्माण हो रहा है। यह योग काफी शुभ माना जाता है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
कुंभ राशि के जातकों के लिए द्विद्वादश योग खुशियां लेकर आ सकता है। इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता के साथ-साथ खूब धन लाभ हो सकता है। जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी। इसके साथ ही आप लंबे समय से जिस चुनौती का सामना कर रहे हैं, तो उसमें सफलता हासिल हो सकती है। आपके काम की सराहना की जाएगी। इसके साथ ही नई नौकरी के कई अवसर मिल सकते हैं। बेरोजगारों को भी सफलता हासिल हो सकती है। समाज में मान-सम्मान की वृद्धि हो सकती है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य-यम का द्विद्वादश योग काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता हासिल हो सकती है। इस राशि में लग्न भाव में प्लूटो और बारहवें भाव में सूर्य विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों को भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। लंबे समय से जीवन में चली आ रही समस्याएं समाप्त हो सकती है और सरकारी कामों में भी सफलता हासिल हो सकती है।
वृषभ राशि (Vrishabha Zodiac)
इस राशि के दसवें भाव में सूर्य विराजमान रहेंगे। ऐसे में यम के साथ बना द्विद्वादश राजयोग कई राशि के जातकों की किस्मत को चमका सकता है। आपके द्वारा लंबे समय से किए जा रहे प्रयासों से आपको सफलता हासिल हो सकती है। इसके साथ ही आप अपने लक्ष्य को पाने में सफल हो सकते हैं। आपके नाम कई उपलब्धियां हो सकती है। ऐसे में समाज में मान-सम्मान की वृद्धि देखने को मिलने वाली है। आपके अंदर मौजूद अनूठे स्किल्स उत्पन्न होंगे, जिसे आपके करियर में काफी लाभ मिल सकता है। अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के कारण पदोन्नति मिलने के भी योग बन रहे हैं। बिजनेस के क्षेत्र में आपके द्वारा बनाई रणनीतियां आपको उपलब्धि पाने और प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। स्वास्थ्य भी उत्तम रहने वाला है।
धन के दाता शुक्र उदित होते ही पंच महापुरुष राजयोग में से एक मालव्य राजयोग का निर्माण करेंगे। शुक्र के इस राजयोग का निर्माण करने से 12 राशियों के जीवन पर असर पड़ेगा। लेकिन इन तीन राशियों को खूब लाभ मिल सकता है। जानें इन राशियों के बारे में
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।