Surya Yam Budh Ka Kendra Yog: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवग्रह एक निश्चित अवधि के बाद अपनी स्थिति पर बदलाव करते है जिसका असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। ऐसे ही ग्रहों के राजा सूर्य भी हर माह राशि परिवर्तन करते है जिसके कारण किसी न किसी ग्रह के साथ युति या फिर दृष्टि पड़ती रहती है, जिससे शुभ-अशुभ योगों का निर्माण होता रहता है। ऐसे में 23 अप्रैल को सूर्य और यम मिलकर केंद्र योग का निर्माण कर रहे हैं। इस योग का निर्माण करने से 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिलने वाला है। लेकिन इन तीन राशियों को नौकरी-बिजनेस में अपार सफलता के साथ मुनाफा के योग बन रहे हैं। जानें इन तीन लकी राशियों के बारे में…

1 साल बाद मेष राशि में बनेगा बुधादित्य राजयोग, इन राशियों को मिल सकता है भाग्य का साथ

वैदिक पंचांग के अनुसार, 23 अप्रैल को दोपहर 1 बजकर 52 मिनट पर सूर्य और यम एक-दूसरे से 90 डिग्री पर होंगे, जिससे केंद्र योग का निर्माण हो रहा है। बता दें कि यम यानी प्लूटो इस समय मकर राशि में विराजमान है और सूर्य मेष राशि में विराजमान है।

वृषभ राशि (Vrishabha Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए केंद्र योग लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के नौवें भाव में यम और द्वादश भाव में सूर्य विराजमान है। इसके अलावा लग्न भाव में गुरु है। ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता हासिल हो सकती है। विदेश जाने का मौका मिल सकता है। समाज में मान-सम्मान की वृद्धि देखने को मिलने वाली है। लंबे समय से रुके काम एक बार फिर से आरंभ हो सकते हैं। धन-धान्य की तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहने वाली है। वैवाहिक जीवन में भी खुशियां बनी रहेगी और परिवार के साथ अच्छा वक्त बीत सकता है।

कुंभ राशि (Kumbha Zodiac)

कुंभ राशि के जातकों के लिए भी केंद्र योग अनुकूल साबित हो सकता है। इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता हासिल हो सकती है। व्यापार, बिजनेस में खूब लाभ के साथ उन्नति के द्वार खुल सकते हैं। जीवन संगिनी के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। ऐसे में आपके संबंध जीवनसाथी के साथ मजबूत हो सकते हैं। स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है। सूर्य की कृपा से शासन-प्रशासन से संबंधित मामलों में सफलता हासिल हो सकती है। आत्म विश्वास में वृद्धि देखने को मिल सकती है। नौकरीपेशा जातकों को लाभ मिल सकता है। आपके पदोन्नति के रास्ते खुल सकते हैं। पिता और माता का पूरा साथ मिल सकता है, जिससे आप अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो सकते हैं।

वृश्चिक राशि (Vrashchik Zodiac)

इस राशि के तीसरे भाव में यम और दशम यानी कर्म के भाव के स्वामी होकर सूर्य छठे भाव विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों को काफी लाभ मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में उन्नति के योग बन रहे हैं। इसके साथ ही आपके व्यक्तित्व में निखार आ सकता है। ऐसे में जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है। नौकरीपेशा जातकों को पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि मिल सकती है। इसके साथ ही बिजनेस में आप अपने प्रतिद्वंदी को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ सकते हैं। शत्रु शांत रहेंगे। कोर्ट – कचहरी से संबंधित मामलों में भी आपको लाभ मिल सकता है। लंबे समय से चली आ रही कोई समस्या अब हल हो सकती है। 

अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्तों में से एक माना जाता है। इस दिन शुभ और मांगलिक कार्य करने के साथ सोना-चांदी सहित अन्य चीजों की खरीदारी करना शुभ माना जाता है। इस साल इस दिन गजकेसरी , लक्ष्मी नारायण जैसे कई दुर्लभ राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। लेकिन 12 राशियों में से इन 3 राशियों को सबसे अधिक लाभ मिलने वाला है। जानें इन लकी राशियों के बारे में

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें