Surya Pluto Ardhakendra Yog 2025: ग्रहों के राजा सूर्य हर माह राशि परिवर्तन करते है। ऐसे में किसी न किसी राशि के साथ युति या फिर दृष्टि, अंश बल होकर शुभ-अशुभ योगों का निर्माण करते हैं। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस समय सूर्य कुंभ राशि में विराजमान है। वहीं दूसरी ओर मकर राशि में विराजित यम ग्रह के साथ अर्धकेंद्र योग का निर्माण कर रहे हैं। बता दें कि 8 मार्च को सुबह 6 बजकर 41 मिनट पर सूर्य और यम एक-दूसरे से 45 डिग्री पर होंगे, जिससे अर्धकेंद्र योग का निर्माण हो रहा है। सूर्य और यम का ये शुभ योग कई राशि के जातकों की किस्मत को चमका सकता है।
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवंबर 2021 को प्लूटो मकर राशि में प्रवेश कर गए थे और अब 27 मार्च 2039 तक इसी राशि में रहने वाले हैं। वहीं सूर्य शनि की राशि कुंभ में विराजमान है।
मेष राशि (Mesh Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए सूर्य -यम का अर्धकेंद्र काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता के साथ जीवन में खूब प्रगति मिल सकती है। दोस्तों और सहयोगियों को पूरा साथ मिल सकता है। करियर के क्षेत्र की बात करें, तो उच्च अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे आप अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे और तरक्की के साथ अच्छा बोनस भी मिल सकता है। व्यापार के क्षेत्र की बात करें, तो पार्टनरशिप में किए जा रहे बिजनेस में खूब लाभ मिल सकता है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य-यम का अर्धकेंद्र अनुकूल साबित हो सकता है। इस राशि के जातकों का अध्यात्म की ओर झुकाव अधिक होगा। ऐसे में धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं। इसके साथ ही बच्चे की प्रगति देखकर आप खुश हो सकते हैं। करियर के क्षेत्र की बात करें, तो नई नौकरी के कई अवसर मिल सकते हैं। आप अपनी उपलब्धियों से संतुष्ट नजर आ सकते हैं। व्यापार में भी खूब लाभ मिलने वाला है। स्टॉक मार्केट, ट्रेड से जुड़े व्यापार में खूब लाभ मिल सकता है। आपके द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत के कारण मिथुन राशि के जातकों को खूब लाभ मिल सकता है। जीवनसाथी के साथ अच्छा वक्त बीतेगा।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए अर्धकेंद्र योग कई खुशियां लेकर आ सकता है। आपके कई नए दोस्त बन सकते हैं। इसके साथ ही आप अपना ध्यान काम में अधिक लगा पाएंगे, जिससे आपको सफलता हासिल हो सकती है। नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को सफलता हासिल हो सकती है। बेरोजगारों को भी नौकरी मिल सकती है। व्यापारियों को शेयर मार्केट के द्वारा काफी लाभ मिल सकता है।पारंपरिक बिजनेस की तुलना में अधिक लाभकारी हो सकता है। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। इसके साथ ही पैसों की बचत भी कर लेंगे।
मार्च माह के दूसरे सप्ताह में कई ग्रहों की स्थितियों में बदलाव होने वाला है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ेगा। 10 से 16 मार्च 2025 तक के इस सप्ताह में 12 राशियों का कैसा बीतेगा समय। जानें साप्ताहिक राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।