Ardh Kendra Yog 2025: ग्रहों के राजा सूर्य हर माह राशि परिवर्तन करते हैं। ऐसे में किसी न किसी ग्रह के साथ संयोग या फिर दृष्टि, कोणीय संयोग बनाते हैं, जिससे शुभ-अशुभ राजयोगों का निर्माण होता है। बता दें कि सूर्य इस समय वृश्चिक राशि में विराजमान है। इस राशि में रहकर 8 दिसंबर को वह मकर राशि में विराजमान यम के साथ संयोग करके अर्धकेंद्र योग का निर्माण हो रहा है। सूर्य और यम के द्वारा अर्ध केंद्र का निर्माण होने से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। मान-सम्मान में बढ़ोतरी के साथ बिजनेस में लाभ मिल सकता है। ये विश्लेषण चंद्र राशि के आधार पर किया जा रहा है। आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में…
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 8 दिसंबर को शाम 7 बजकर 1 मिनट पर सूर्य और यम एक-दूसरे से 45 डिग्री पर रहेंगे। ऐसे में अर्धकेंद्र योग का निर्माण हो रहा है।
कर्क राशि (Kark Zodiac)
इस राशि में दूसरे भाव के स्वामी होकर सूर्य पंचम भाव में संचरण कर रहे हैं। इसके साथ ही यम सातवें भाव में विराजमान है। इस राशि के जातकों के लिए अर्धकेंद्र योग काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता मजबूत बन सकता है। बिजनेस के क्षेत्र में लाभ मिल सकता है। पार्टनरशिप में किए जा रहे बिजनेस में काफी लाभ मिल सकता है। करियर के क्षेत्र में काफी अच्छा प्रभाव देखने को मिल सकता है। काम से सिलसिले में कुछ यात्राएं करनी पड़ सकती है। इससे आपको आने वाले समय में काफी लाभ मिल सकता है। आर्थिक स्थिति में भी धीरे-धीरे सुधार हो सकता है। संतान की ओर से कोई अच्छी खबर मिल सकती है। जीवन में खुशियां आ सकती है। पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आपकी राशि के नौवें भाव के स्वामी होकर सूर्य बारहवें भाव में रहेंगे। इस भाव को विदेशी भूमि, बहुराष्ट्रीय कंपनियों आदि का कारक माना जाता है। वहीं दूसरी ओर यम दूसरे भाव में विराजमान रहेंगे। धन के भाव में यम के होने से इस राशि के जातकों को अचानक धन लाभ हो सकता है। अर्धकेंद्र योग इस राशि के जातकों को नौकरी में काफी लाभ दिला सकता है। विदेश में नौकरी कर रहे जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। आत्म चिंतन करेंगे। ऐसे में आप स्वयं के अंदर कई बड़े बदलाव कर सकते हैं। आपकी कई इच्छाएं पूरी हो सकती है। विदेश यात्रा के मौके भी मिल सकती है। आपकी जीवनशैली में काफी सुधार देखने को मिल सकता है। पिता का स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है। उनका अच्छे से ख्याल रखें।
कुंभ राशि (Kumbha Zodiac)
इस राशि के सातवें भाव के स्वामी होकर सूर्य दसवें और यम बारहवें भाव में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए सूर्य-यम का अर्धकेंद्र योग कई मायनों में खास हो सकता है। इस राशि के जातकों को करियर के क्षेत्र में लाभ मिलने के साथ प्रसिद्धि मिल सकती है। आय का प्रवाह अच्छा होगा और धन की बचत करने में कामयाब हो सकते हैं। लेकिन खुद के ऊपर अहंकार को हावी न होने दें। इससे आपको भविष्य में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। माता के साथ अच्छा समय बीतेगा।
नए साल में मिथुन, कर्क के साथ सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में वह साल के आरंभ में ही चंद्रमा के साथ युति करके गजकेसरी राजयोग का निर्माण करेंगे। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। लेकिन इन तीन राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। जानें इन लकी राशियों के बारे में
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
