Navpancham Yog 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राजा सूर्य का काफी अधिक प्रभाव है। उन्हें पिता और आत्मा का कारक माना जाता है, जो हर माह राशि परिवर्तन करते हैं। ऐसे में सूर्य की स्थिति में जरा सा बदलाव 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य असर दिखाता है। बता दें कि इस समय सूर्य कर्क राशि में विराजमान है। ऐसे में सूर्य किसी न किसी ग्रह के साथ युति या फिर विशेष दृष्टि डालते रहेंगे। ऐसे ही सूर्य वरुण के साथ संयोग करके नवपंचम राजयोग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में इन तीन राशियों को हर क्षेत्र में अपार सफलता के साथ धन लाभ हो सकता है। आइए जानते हैं नवपंचम राजयोग बनने से किन राशियों की चमक सकती है किस्मत…

वैदिक पंचांग के अनुसार, 24 जुलाई को रात 10 बजकर 59 मिनट पर सूर्य-वरुण ग्रह एक-दूसरे से 120 डिग्री पर होंगे, जिससे नवपंचम राजयोग का निर्माण हो रहा है। इस समय सूर्य कर्क राशि में विराजमान होंगे।

Kamika Ekadashi 2025 Vrat Katha: सावन की कामिका एकादशी पर जरूर पढ़ें ये व्रत कथा, होगी हर मनोकामना पूर्ण

मेष राशि (Aries Zodiac)

मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य-वरुण का नवपंचम राजयोग काफी लकी हो सकता है। इस राशि के जातकों को काफी लाभ मिल सकता है। इस राशि के जातकों के लंबे समय से रुके काम एक बार फिर से शुरू हो सकते हैं। समाज में मान-सम्मान की तेजी से वृद्धि हो सकती है। भूमि, भवन, वाहन आदि खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। घर-परिवार के बीच चला आ रहा विवाद समाप्त हो सकता है। इसके साथ ही जीवन में चली आ रही कोई परेशानी समाप्त हो सकती है। माता के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे। इसके साथ ही आप उनका खूब ख्याल रखेंगे। जमीन-जायदाद में लाभ मिलने के योग बन रहे हैं।

तुला राशि (Libra Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए सूर्य-वरुण का नवपंचम राजयोग लकी हो सकता है। इस राशि के जातकों को उनके द्वारा की गई मेहनत का फल मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा किए जा रहे मेहनत की सराहना की जाएगी। शासन-प्रशासन के कामों में अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं। संतान की ओर सो कोई गुड न्यूज मिल सकती है। इसके साथ ही पिता के साथ आपके संबंध अच्छे होंगे। हर क्षेत्र में अपार सफलता प्राप्ति होगी। इसके साथ ही समाज में मान-सम्मान की तेजी से वृद्धि हो सकती है। आमदनी के भी कई स्त्रोत खुल सकते हैं।

गुरु मंत्र के बिना ‘ऊं नम: शिवाय:’ का जाप कर सकते हैं या नहीं? प्रेमानंद महाराज ने दिया चौंकाने वाला जवाब

कुंभ राशि (Aquarius Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए सूर्य-वरुण का नवपंचम राजयोग अनुकूल हो सकता है। इस राशि के जातकों के जीवन में चली आ रही कई परेशानियां समाप्त हो सकती है। नौकरीपेशा जातकों के लिए ये अवधि काफी लकी हो सकती है। नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है। आपको अच्छी खासी पदोन्नति के साथ वेतन में वृद्धि हो सकती है। सहकर्मियों के साथ आपके संबंध अच्छे बनेंगे। इसके साथ ही सीनियर्स के साथ आप बेहतर हो सकेंगे। अपने प्रतिस्पर्धियों को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से आप अपने लक्ष्य को पाने में सफल हो सकते हैं। व्यापार में भी लाभ के योग बन रहे हैं।

Weekly Love Horoscope 21 To 27 July 2025: इस सप्ताह शुक्र बनाएंगे गजलक्ष्मी राजयोग, इन राशियों की प्रेम कहानी में आएगा नयापन, जानें साप्ताहिक लव राशिफल

अगस्त माह में सूर्य, बुध और शुक्र राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जिससे गजलक्ष्मी, लक्ष्मी नारायण, बुधादित्य, गजकेसरी जैसे कई राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिल सकता है। लेकिन इन पांच राशियों को सबसे अधिक लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं अगस्त माह की लकी राशियों के बारे में। जानें अगस्त माह का ग्रह गोचर

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।