Dwadash Rajyog 2025: दैत्यों के गुरु शुक्र और ग्रहों के राजा सूर्य नवग्रह में काफी खास माने जाता है। जहां शुक्र को सुख-समृद्धि, धन-ऐश्वर्य, प्रेम-आकर्षण आदि का कारक माना जाता है, तो वहीं दूसरी ओर सूर्य को पिता, आत्मा का कारक माना जाता है। ऐसे में इन ग्रहों की स्थिति में बदलाव का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य पड़ता है। बता दें कि मार्च माह की शुरुआत को ये दोनों ग्रह मिलकर द्विद्वादश राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। दरअसल,1 मार्च को सूर्य-शुक्र एक-दूसरे से 30 डिग्री पर होंगे, जिससे द्विद्वादश योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिलने वाला है। लेकिन इन तीन राशियों की किस्मत चमक सकती है। जानें किन राशियों के लिए लकी होगा द्विद्वादश राजयोग…
मेष राशि (Mesh Zodiac)
इस राशि में सूर्य ग्यारहवें और शुक्र बारहवें भाव में विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों को हर एक क्षेत्र में अपार सफलता के साथ-साथ धन लाभ हो सकता है। सिंगल लोगों को अच्छा लाइफ पार्टनर मिल सकता है। इसके अलावा अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है। लंबे समय से चली आ रही स्वास्थ्य समस्याएं अब समाप्त हो सकती है। जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है। आमदनी में तेजी से बढ़ोतरी के योग नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिससे आप हर क्षेत्र में अपार सफलता पा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता मजबूत होगा।
मीन राशि (Meen Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए भी द्विदादश भाव काफी अनुकूल साबित हो सकता है। करियर के क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही परेशानी अब काफी हल हो सकती है। आपको कई बेहतर अवसर भी मिल सकते है। सफलता के मार्ग प्रशस्त होंगे। इसके साथ ही बिजनेस बढ़ाने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का सबसे उत्तम समय होगा । इसलिए अपनी लाइफस्टाइल और खानपान का विशेष ध्यान रखें। समाज में प्रसिद्धि मिलने के काफी अधिक योग बन रहे हैं। सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले सकते हैं। आप अपने प्रयासों और इच्छाशक्ति के कारण कई क्षेत्रों में अपार सफलता हासिल कर सकते हैं। शुक्र की कृपा से भोग-विलासिता और भौतिक सुखों में बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए भी द्विद्वादश राजयोग काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। अध्यात्म की ओर आपका झुकाव अधिक हो सकता है। इसके साथ ही संतान की प्रगति से आप काफी खुशी पा सकते हैं। करियर के क्षेत्र की बात करें, तो काम के सिलसिले में विदेश जाने का मौका मिल सकता है। इसके साथ ही आपके वेतन में तेजी से वृद्धि देखने को मिल सकती है। व्यापार की बात करें, तो आयात-निर्यात के द्वारा आप काफी मुनाफा कमा सकते हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी और आमदनी में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है। पर्याप्त मात्रा में धन कमाने के साथ बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं। परिवार का पूरा सहयोग मिल सकता है। इसके साथ ही स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
मार्च माह में कई ग्रह और नक्षत्र की स्थिति में बदलाव होने वाला है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ सकता है। इस माह शनि भी राशि परिवर्तन करेंगे। आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों के लिए कैसा बीतेगा मार्च माह। जानें मासिक राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।