Surya Shani Yuti 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य हर माह राशि परिवर्तन करते है जिसका जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह होता रहता है। हर माह सूर्य के राशि परिवर्तन करने से किसी न किसी ग्रह के साथ युति होती रहती है, जिससे शुभ और-अशुभ योगों का निर्माण होता रहता है। ऐसे ही सूर्य का शनि के साथ फरवरी माह में युति होने वाली है। ऐसे में सूर्य के ऊपर शनि का अधिक प्रभाव रहने वाला है। दरअसल, 12 फरवरी को सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। जहां पहले से ही शनि विराजमान है। एक ओर जहां शनि और सूर्य की युति हो रही है, तो दूसरी ओर सूर्य शनि की ही राशि में जा रहे हैं। ऐसे में पिता-पुत्र का ये संयोग कई राशि के जातकों की किस्मत चमका सकते हैं, तो कई राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं शनि-सूर्य की कुंभ राशि में युति किन राशियों के लिए है लकी…
सिंह राशि (Leo Zodiac)
पहले भाव के स्वामी सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश करके इस राशि के सातवें भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में सूर्य के साथ-साथ शनि की भी कृपा इस राशि के जातकों के ऊपर बनी रहेगी। इस राशि के जातकों को नई नौकरी के कई अवसर मिल सकते हैं। लंबे समय से कार्य स्थल संबंधित काम एक बार फिर से आरंभ हो सकते हैं। इसके साथ ही आप खुद पर काफी बदलाव करेंगे। व्यापारियों की बात करें, तो शेयर मार्केट, ट्रेड के माध्यम से काफी मुनाफा कमा सकते हैं। पैतृक बिजनेस में भी काफी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने वाले हैं। लेकिन वैवाहिक जीवन को लेकर थोड़ा सतर्क रहें।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
सूर्य इस राशि के नौवें भाव के स्वामी है और वह शनि के साथ तीसरे भाव में युति कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए ये काफी हद तक अनुकूल साबित हो सकता है। ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता हासिल हो सकता है। इस राशि के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ेगा। जीवन में आगे बढ़ने के कई मौके मिल सकते हैं। राजनीति करने वाले जातकों को एक अच्छा पद की प्राप्ति हो सकती है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। धन, संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। निवेश करने वाले जातकों को भी अच्छा खासा रिटर्न हो सकता है। आय के नए स्त्रोत खुल सकते हैं।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
इस राशि में शनि-सूर्य की युति छठे भाव में होने वाली है। ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता हासिल हो सकती है। आपके जीवन में विभिन्न पहलुओं में विकास देखने को मिलने वाला है। इसके साथ ही अध्यात्म की ओर आपका झुकाव अधिक हो सकता है। संतान की प्रगति के मार्ग खुल सकते हैं। शनि-सूर्य की युति से जीवन में चली आ रही कठिनाइयां समाप्त हो सकती है। इसके साथ ही लव लाइफ अच्छी जाने वाली है। अपनी पसंद से विवाह भी कर सकते हैं। लेकिन स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है।
कर्मफलदाता शनि जातकों को उनके कर्मों के हिसाब से फल या फिर दंड देते हैं। शनि एकलौता ग्रह है जो सबसे धीमी गति से चलते हैं। शनि 30 साल बाद राशि, तो वहीं 27 साल बाद नक्षत्र परिवर्तन करते हैं जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। ऐसे ही शनि बसंत पंचमी के दिन गुरु के नक्षत्र उत्तरा भाद्रपद में प्रवेश करने वाले हैं। शनि की इस स्थिति पर बदलाव का असर इन तीन राशियों पर सबसे अधिक पड़ने वाला है। जानें इन राशियों के बारे में
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।